scorecardresearch
 
Advertisement

Asian Games Hangzhou Day 9, 2 October Updates Highlights: भारत ने 9वें दिन जीते 7 पदक, एशियन गेम्स में अब तक जीते कुल 60 मेडल

aajtak.in | हांगझोउ | 02 अक्टूबर 2023, 8:33 PM IST

Asian Games Day 9 Live Updates, Today Live, Scores, Schedule: चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे एशियन गेम्स में सोमवार (2 अक्टूबर) को नौवां दिन रहा. इस दिन भारतीय खिलाड़ियों ने बैडमिंटन, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, हॉकी, स्क्वैश, तीरंदाजी, रोलर स्केटिंग जैसे खेलों में अपनी चुनौती पेश की.

Asian Games Asian Games

हाइलाइट्स

  • हांगझोउ एश‍ियन गेम्स भारत ने जीते 60 मेडल
  • रोलर स्केटिंग में भारत ने जीते दो ब्रॉन्ज
  • हॉकी में भारत ने बांग्लादेश को हराया
  • भारत ने 9वें दिन जीते कुल 7 मेडल

Asian Games Day 9 Live Updates, Today Live, Scores, Schedule: हांगझोउ एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. इन गेम्स के 8वें दिन भारत ने 3 गोल्ड समेत 15 पदक जीते थे. पहली बार भारत ने एक दिन में इतने मेडल जीते. मगर 9वें दिन भारत एक भी गोल्ड नहीं जीत सका. इस दिन कुल 7 मेडल मिले.

भारत की अब तक की पदक तालिका

13 गोल्ड, 24 स‍िल्वर, 23 ब्रॉन्ज: कुल 60 मेडल

1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर डिंगी- ILCA4 इवेंट (सेलिंग): स‍िल्वर
13: इबाद अली- RS:X (सेल‍िंग): कांस्य  
14: दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक-50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर मेडल  
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान- 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड  
17: सिफ्त  कौर सामरा- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत- मेन्स स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  
20: व‍िष्णु सर्वनन- ILCA7 (सेलिंग): ब्रॉन्ज
21: ईशा स‍िंंह, वूमेन्स 25 मीटर प‍िस्टल (शूट‍िंंग): स‍िल्वर
22: अनंत जीत सिंह, मेन्स स्कीट (शूटिंग): स‍िल्वर
23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): स‍िल्वर
24: अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
25. अनुश अग्रवाला, ड्रेसेज इंडिविजुअल (घुड़सवारी): कांस्य
26: ईशा स‍िंह, दिव्या टीएस और पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (शूटिंग): स‍िल्वर  
27: ऐश्वर्य तोमर, अख‍िल श्योराण और स्वप्निल कुसाले- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
28: रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी- मेन्स डबल्स (टेनिस): स‍िल्वर 
29: पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड  
30: ईशा सिंह- वूमेन्स10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): स‍िल्वर  
31: महिला टीम स्पर्धा (स्क्वैश): ब्रॉन्ज
32: ऐश्वर्य प्रताप स‍िंंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): स‍िल्वर
33: किरण बालियान (शॉट पुट): ब्रॉन्ज
34: सरबजोत स‍िंह और द‍िव्या टीएस- 10 मीटर एयर प‍िस्टल मिक्स्ड इवेंट (शूट‍िंंग): स‍िल्वर
35. रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले, मिक्स्ड डबल्स (टेनिस): गोल्ड
36. मेन्स टीम (स्क्वैश): गोल्ड

37. कार्तिक कुमार मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): सिल्वर
38. गुलवीर सिंह- मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): ब्रॉन्ज
39. अदिति अशोक (गोल्फ): सिल्वर
40. राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक- वूमेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): सिल्वर
41. कायन चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह- मेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): गोल्ड
42. कायन चेनाई- मेन्स ट्रैप (शूटिंग): ब्रॉन्ज
43. निकहत जरीन- बॉक्सिंग: ब्रॉन्ज
44. अविनाश साबले- स्टीपलचेज: गोल्ड
45. तेजिंदर पाल तूर- शॉट पुट: गोल्ड
46. हरमिलन बैंस- 1500 मीटर: सिल्वर
47. अजय कुमार- 1500 मीटर: सिल्वर
48. जिनसन जॉनसन- 1500 मीटर: ब्रॉन्ज
49. मुरली श्रीशंकर- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
50. नंदिनी अगासरा- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
51. सीमा पूनिया- डिस्कस थ्रो: ब्रॉन्ज
52. ज्योति याराजी- 100 मीटर हर्डल: सिल्वर
53. मेन्स टीम इवेंट (बैडमिंटन): सिल्वर

2 अक्टूबर को इन खेलों में आए मेडल्स
54. वूमेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग): ब्रॉन्ज
55. मेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग): ब्रॉन्ज
56. सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस): ब्रॉन्ज
57. पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज): सिल्वर
58. प्रीति (3000 मीटर स्टीपलचेज): ब्रॉन्ज
59. एन्सी सोजन (लॉन्ग जम्प): सिल्वर
60. भारतीय टीम (4*400 रिले): सिल्वर

8:33 PM (2 वर्ष पहले)

भारत ने एशियन गेम्स में अब तक जीते कुल 60 मेडल

Posted by :- Shribabu Gupta

हांगझोउ एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने 9वें दिन भी जबरदस्त प्रदर्शन किया, लेकिन 8वें दिन वाली उपलब्धि नहीं दोहरा सके. भारत ने 9वें दिन भारत एक भी गोल्ड नहीं जीत सका. इस दिन 3 सिल्वर समेत कुल 7 मेडल मिले. जबकि 8वें दिन भारत ने 3 गोल्ड समेत 15 पदक जीते थे. पहली बार भारत ने एक दिन में इतने मेडल जीते. भारत ने अब तक एशियन गेम्स में कुल 60 मेडल जीते, जिसमें 13 गोल्ड, 24 स‍िल्वर, 23 ब्रॉन्ज शामिल हैं.

6:21 PM (2 वर्ष पहले)

4*400 रिले रेस में जीता सिल्वर मेडल

Posted by :- Shribabu Gupta

एशियन गेम्स में अब तक भारत के मेडलों की संख्या 60 हो गई है. यह 60वां मेडल सिल्वर के रूप में आया है, जो 4*400 रिले रेस में भारतीय मिक्स्ड टीम ने दिलाया है. पहले श्रीलंकाई टीम ने सिल्वर जीता था, लेकिन उसे डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. ऐसे में भारत को सिल्वर मेडल मिला. भारतीय टीम ने 3:14.34 समय में रेस पूरी की.

6:18 PM (2 वर्ष पहले)

लॉन्ग जम्प में आया सिल्वर मेडल

Posted by :- Shribabu Gupta

एन्सी सोजन ने भारत को लॉन्ग जम्प में बड़ी कामयाबी दिलाई है. उन्होंने एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. एन्सी सोजन ने बेस्ट जम्प 6.63 मीटर की ली थी. इसी के दम पर सिल्वर मेडल जीता.

5:04 PM (2 वर्ष पहले)

स्टीपलचेज में भारत ने जीते 2 मेडल

Posted by :- Shribabu Gupta

एशियन गेम्स में 9वें दिन भारत को स्टीपलचेज में शानदार कामयाबी मिली है. 3000 मीटर एससी स्टीपलचेज में पारुल चौधरी ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. इसी दौरान प्रीति ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. 

Advertisement
2:51 PM (2 वर्ष पहले)

सेमीफाइनल में पहुंची हॉकी टीम

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने बांग्लादेश को हॉकी मुकाबले में 12-0 से मात दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत की ओर से ओर से मंदीप सिंह और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने तीन-तीन गोल दागे. वहीं अभिषेक ने दो गोल स्कोर किया. नीलकांत शर्मा, अमित रोहिदास, गुरजंत सिंह और ललित उपाध्याय ने एक-एक गोल किया.

11:35 AM (2 वर्ष पहले)

भारत ने टेबल टेनिस में जीता ब्रॉन्ज

Posted by :- Anurag Jha

सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी ने टेबल टेनिस में ब्रॉन्ज जीता है. सुतीर्था-अहिका ऐसी पहली भारतीय पेयर बन गई गई हैं जिसने एशियन गेम्स में टेबल टेनिस की महिला डबल्स स्पर्धा में मेडल हासिल किया. सुतीर्था-अहिका मुखर्जी को सेमीफाइनल में नॉर्थ कोरिया की सुयोंग चा और सुगयोंग पाक ने 4-3 से हराया. हालांकि हार के बावजूद सुतीर्था-अहिका इतिहास रचने में सफल रहीं.

8:29 AM (2 वर्ष पहले)

विथ्या ने पीटी उषा के रिकॉर्ड को किया बराबर

Posted by :- Anurag Jha

विथ्या रामराज ने वूमेन्स 400 मीटर हर्डल के फाइनल में जगह बना ली है. इस दौरान विथ्या ने दिग्गज पीटी उषा के राष्ट्रीय रिकॉर्ड चिह्न (55.42 सेकेंड) की बराबरी कर ली. विथ्या ने अपनी हीट में शीर्ष स्थान हासिल किया.

8:08 AM (2 वर्ष पहले)

एथलेटिक्स से एक और अच्छी खबर

Posted by :- Anurag Jha

संतोष कुमार और यशस पलाक्ष पुरुषों की 400 मीटर हर्डल के फाइनल में पहुंच गए हैं. संतोष अपनी हीट में 49.28 सेकेंड का समय लेकर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं यशस ने अपनी हीट में 49.61 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.

8:05 AM (2 वर्ष पहले)

हाई जंप के फाइनल में संदेश और सर्वेश

Posted by :- Anurag Jha

पुरुषों की हाई जंप में संदेश जेसी और सर्वेश कुशारे फाइनल में पहुंच गए हैं. दोनों ने क्वालिफिकेशन में 2.10 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई.

Advertisement
7:50 AM (2 वर्ष पहले)

भारत चौथे नंबर पर

Posted by :- Anurag Jha

एश‍ियन गेम्स का आज (2 अक्टूबर) नौवां द‍िन है, मेडल ताल‍िका में सबसे आगे चीन है. वहीं जापान दूसरे और कोरिया तीसरे नंबर पर है. भारत 13 स्वर्ण समेत कुल 55 पदक जीतकर चौथे नंबर पर है.

7:43 AM (2 वर्ष पहले)

रोलर स्केटिंग में दो ब्रॉन्ज

Posted by :- Anurag Jha

रोलर स्केटिंग में भारत को दो मेडल मिले हैं. सबसे पहले कार्तिका जगदीश्वरन, संजना बथुला, हीरल साधु और आरती कस्तूरी की चौकड़ी ने वूमेन्स 3000 मीटर रिले में ब्रॉन्ज जीता. इसके बाद विक्रम राजेंद्र इंगले, आर्यनपाल सिंह घुमन, सिद्धांत राहुल कांबले और आनंदकुमार वेलकुमार ने मेन्स 3000 मीटर रिले में ब्रॉन्ज हासिल किया.

7:38 AM (2 वर्ष पहले)

2 अक्टूबर को एश‍ियन गेम्स में भारत का फुल शेड्यूल

Posted by :- Anurag Jha

तीरंदाजी:
रिकर्व और कंपाउंड टीम (मिश्रित, पुरुष और महिला) एलिमिनेशन मैच- सुबह 6:30 बजे से
रिकर्व और कंपाउंड व्यक्तिगत (पुरुष और महिला) एलिमिनेशन मैच - सुबह 11:45 बजे से

एथलेटिक्स:
मेन्स डेक्टाथलन (तेजस्विन शंकर)- सुबह 6:30 बजे
मेन्स हाई जंप क्वालिफिकेशन (सर्वेश अनिल कुशारे, जेसी संदेश)- सुबह 6:40 बजे
मेन्स 800 मीटर राउंड 1 हीट (कृष्ण कुमार, मोहम्मद अफजल)- सुबह 7:10 बजे
मेन्स 400 मीटर हर्डल राउंड 1 हीट (टी संतोष कुमार, यशस पलाक्ष)- सुबह 7:45 बजे
वूमेन्स 400 मीटर हर्डल राउंड 1 हीट (विथ्या रामराज, सिंचल रवि)- सुबह 7:45 बजे
मेडल इवेंट: महिला पोल वॉल्ट फाइनल (पवित्रा वेंगटेश)- शाम 4:30 बजे
मेडल इवेंट: वूमेन्स लॉन्ग जंप फाइनल (शैली सिंह, एंसी सोजन)- शाम 4:40 बजे
मेडल इवेंट: वूमेन्स 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल (पारुल चौधरी, प्रीति)- शाम 4:50 बजे
मेडल इवेंट: मेन्स 200 मीटर फाइनल (अमलान बोरगोहेन)- शाम 5:25 बजे
मेडल इवेंट: मिक्स्ड रिले 4x400 मीटर फाइनल (टीम इंडिया)- शाम 6:10 बजे

बैडमिंटन:
मेन्स सिंगल्स राउंड ऑफ 64 (किदांबी श्रीकांत)- सुबह 7:30 बजे से
मेन्स डबल्स राउंड ऑफ 32 (सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला/एमआर अर्जुन)- सुबह 7:30 बजे से
मिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 32 (रोहन कपूर/एन सिक्की रेड्डी, साई प्रतीक के/तनिषा क्रैस्टो)- सुबह 7:30 बजे से

बास्केटबॉल:
वूमेन्स क्वार्टर फाइनल: भारत बनाम डीपीआर कोरिया- दोपहर 1:30 बजे

ब्रिज:
पुरुष, महिला और मिक्स्ड टीम राउंड रॉबिन 2 (भारतीय टीमें)- सुबह 6:30 बजे से

कैनोइंग:
मेडल इवेंट: पुरुष कैनोइ सिंगल 1000 मीटर स्प्रिंट फाइनल (नीरज वर्मा)- सुबह 7:40 बजे
मेडल इवेंट: वूमेन्स कैनोइ डबल 500 मीटर स्प्रिंट फाइनल (मेघा प्रदीप, शिवानी वर्मा)- सुबह 8:20 बजेमेडल इवेंट: वूमेन्स कयाक डबल 500 मीटर स्प्रिंट फाइनल (बिनीता चानू ओइनम, पार्वती गीता)- सुबह 8:25 बजे
मेडल इवेंट: पुरुषों की कैनो डबल 500 मीटर स्प्रिंट फ़ाइनल (रिबासन सिंह निंगथौजम, ज्ञानेश्वर सिंह फिलम) - सुबह 9:15 बजे

शतरंज:
मेन्स टीम राउंड 4 (गुकेश डी, विदित गुजराती, अर्जुन एरिगैसी, पेंटाला हरिकृष्णा, रमेशबाबू प्रगानंद)- दोपहर 12:30 बजे से
वूमेन्स टीम राउंड 4 (कोनेरू हम्पी, द्रोणावल्ली हरिका, रमेशबाबू वैशाली, वंतिका अग्रवाल, सविता श्री बी)- दोपहर 12:30 बजे से

डाइविंग:
मेडल इवेंट: मेन्स 1 मीटर स्प्रिंगबोर्ड फाइनल (लंदन सिंह हेमम)- शाम 4:30 बजे

घुड़सवारी:
इवेंटिंग जंपिंग टीम फाइनल और इंडिविजुअल फाइनल (अपूर्व किशोर दाभाड़े, विकास कुमार, आशीष विवेक लिमये) - सुबह 7:00 बजे से

हॉकी:
प्रारंभिक पुरुष पूल ए: भारत बनाम बांग्लादेश - दोपहर 1:15 बजे

कबड्डी:
महिला टीम ग्रुप-ए: भारत बनाम चीनी ताइपे - दोपहर 1:30 बजे

कुराश:
मेडल इवेंट: मेन्स- 90 किग्रा (यश कुमार चौहान)- सुबह 7:00 बजे से (पदक राउंड सुबह 11:30 बजे से शुरू होंगे)
मेडल इवेंट: वूमेन्स- 87 किग्रा (ज्योति टोकस)- सुबह 7:00 बजे से (पदक राउंड सुबह 11:30 बजे से शुरू होंगे)

रोलर स्केटिंग:
मेडल इवेंट: पुरुष स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले हीट और फाइनल (विक्रम राजेंद्र इंगले, आर्यनपाल सिंह घुमन, सिद्धांत राहुल कांबले, आनंदकुमार वेलकुमार)- सुबह 6:30 बजे
मेडल इवेंट: वूमेन्स स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले फाइनल (कार्तिका जगदीश्वरन, संजना बथुला, हीरल साधु, आरती कस्तूरी राज)- सुबह 7:00 बजे

Sepak takraw:
मेन्स प्रीलिमनरी ग्रुप बी: भारत बनाम सिंगापुर- सुबह 7:30 बजे
मेन्स प्रीलिमनरी  ग्रुप बी: भारत बनाम फिलीपींस- दोपहर 12:30 बजे
वूमेन्स प्रीलिमनरी ग्रुप बी: भारत बनाम फिलीपींस- दोपहर 12:30 बजे

स्क्वैश:
मिक्स्ड डबल्स पूल डी (अनाहत सिंह/अभय सिंह): भारत बनाम थाईलैंड- सुबह 10:00 बजे
मेन्स सिंगल्स राउंड 16 (महेश मंगांवकर, सौरव घोषाल)- दोपहर 12:30 बजे से
वूमेन्स सिंगल्स राउंड 16 (जोशना चिनप्पा, तन्वी खन्ना)- दोपहर 12:30 बजे से

टेबल टेनिस:
वूमेन्स डबल्स सेमीफाइनल: सुतीर्था मुखर्जी/अयहिका मुखर्जी (भारत) बनाम सुयोंग चा/सुगयोंग पाक (कोरिया)- सुबह 10:15 बजे
मेडल इवेंट: वूमेन्स डबल्स फाइनल: यदि सुतीर्था मुखर्जी/अयहिका मुखर्जी क्वालीफाई करती हैं- शाम 4:00 बजे

7:32 AM (2 वर्ष पहले)

2 अक्टूबर 2023 एश‍ियन गेम्स की लाइव कवरेज

Posted by :- Anurag Jha

एश‍ियन गेम्स की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. नौवें दिन की खेल से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें...

Advertisement
Advertisement