scorecardresearch
 
Advertisement

Asian Games Hangzhou Day 5, 28 September Updates Highlights: अनुश अग्रवाला ने रचा इत‍िहास, घुड़सवारी में जीता पदक...पहली बार हुआ ऐसा

aajtak.in | 28 सितंबर 2023, 9:10 PM IST

Asian Games Day 5 Live Updates, Today Live, Scores, Schedule: चीन के हांगझोउ में जारी एश‍ियन गेम्स में गुरुवार (28 सितंबर) को पांचवां द‍िन रहा. इस दिन भारत ने कुल तीन मेडल जीते, जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज शामिल रहा है.

India at Asian Games 2023, live scores and updates, Day 5 India at Asian Games 2023, live scores and updates, Day 5

Asian Games Hangzhou 28 September, Day 5 Live Updates Highlights, India Medal Tally : एश‍ियन गेम्स में 27 स‍ितंबर तक भारत ने एक के बाद कई मेडल्स झटके थे. यही सिलसिला 28 स‍ितंबर को भी जारी रहा. भारत ने पहला मेडल वुशू में जीता. रोश‍िब‍िना देवी ने भारत को स‍िल्वर मेडल द‍िलाया. 

एशियन गेम्स के शुरुआती 5 दिनों में भारत ने कुल 25 मेडल अपने नाम कर लिए हैं. इसमें 6 गोल्ड, 8 स‍िल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

एश‍ियन गेम्स की फुल कवरेज के ल‍िए क्ल‍िक करें

भारत की अब तक की पदक तालिका

1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर
13: इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): कांस्य  
14: घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल  
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड  
17: सिफ्त  कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  
20: व‍िष्णु सर्वनन, सेल‍िंंग (ILCA7): ILCA7
21: ईशा स‍िंंह, 25 मीटर प‍िस्टल शूट‍िंंग (मह‍िला वर्ग): स‍िल्वर
22: अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट): स‍िल्वर

28 स‍ितंबर को इन खेलों में आए मेडल्स 

23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रार: सांडा कैटगरी): स‍िल्वर
24: 10 मीटर एयर पिस्टल (अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह, शिव नरवाल) : गोल्ड 
25: अनुश अग्रवाला (घुड़सवारी ड्रेसेज इंडिविजुअल इवेंट): ब्रॉन्ज 

9:10 PM (2 वर्ष पहले)

भारत ने एशियन गेम्स में अब तक जीते 25 मेडल

Posted by :- Shribabu Gupta

चीन के हांगझोउ में जारी एश‍ियन गेम्स में गुरुवार (28 सितंबर) को पांचवां द‍िन रहा. इस दिन भारत ने कुल तीन मेडल जीते, जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज शामिल रहा है. एशियन गेम्स के शुरुआती 5 दिनों में भारत ने कुल 25 मेडल अपने नाम कर लिए हैं. इसमें 6 गोल्ड, 8 स‍िल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

7:20 PM (2 वर्ष पहले)

क्वार्टरफाइनल में बॉक्सर निशांत

Posted by :- Shribabu Gupta

बॉक्सिंग में निशांत देव ने बड़ी उपलब्धि हासिल की. वो 71 किग्रा वैट कैटेगरी इवेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं. अगला मैच जीतने के साथ ही वो एक मेडल पक्का कर लेंगे.

3:58 PM (2 वर्ष पहले)

टेनिस में सिल्वर पक्का

Posted by :- Anurag Jha

टेनिस में भारत के लिए शानदार खबर सामने आई है. रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी पुरुष युगल के फाइनल में पहुंच गए हैं, यानी भारत का सिल्वर मेडल कम से कम पक्का हो गया है.भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में कोरियाई जोड़ी को 6-1, 6-7, 10-0 (सुपर टाई ब्रेक) से हराया.

2:53 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के पदकों की लिस्ट

Posted by :- Anurag Jha

भारत की अब तक की पदक तालिका

25 पदक: 6 गोल्ड, 8 स‍िल्वर और 11 ब्रॉन्ज

1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर डिंगी - ILCA4 इवेंट (सेलिंग): स‍िल्वर
13: इबाद अली- RS:X (सेल‍िंग): कांस्य  
14: दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक-50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर मेडल  
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान- 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड  
17: सिफ्त  कौर सामरा- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे, वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत- मेन्स स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  
20: व‍िष्णु सर्वनन- ILCA7 (सेलिंग): ब्रॉन्ज
21: ईशा स‍िंंह, वूमेन्स 25 मीटर प‍िस्टल (शूट‍िंंग): स‍िल्वर
22: अनंत जीत सिंह, मेन्स स्कीट (शूटिंग): स‍िल्वर
23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): स‍िल्वर
24: अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
25. अनुश अग्रवाला, ड्रेसेज इंडिविजुअल (घुड़सवारी): कांस्य

Advertisement
2:48 PM (2 वर्ष पहले)

अनुश अग्रवाला को कांस्य

Posted by :- Anurag Jha

एशियन गेम्स में भारत को 25वां मेडल हासिल हुआ. घुड़सवारी की ड्रेसेज इंडिविजुअल इवेंट में अनुश अग्रवाला ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. अनुश एशियन गेम्स में घुड़सवारी की ड्रेसेज इंडिविजुअल इवेंट में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय हैं.

2:27 PM (2 वर्ष पहले)

घुड़सवारी में ये अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

घुड़सवारी में भारत के हृदय विपुल छेड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.  हृदय विपुल ड्रेसेज इंडिविजुअल इंटरमीडिएट फ्रीस्टाइल इवेंट में पदक की दौड़ से बाहर हो गए.

12:15 PM (2 वर्ष पहले)

जैस्मीन क्वार्टर फाइनल में

Posted by :- Anurag Jha

बॉक्सिंग में महिलाओं की 60 किग्रा भारवर्ग में जैस्मीन (भारत) ने अशोर हदील गजवान (सऊदी अरब) को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. जैस्मीन ने विपक्षी खिलाड़ी को नॉकआउट (RSC) कर दिया.

12:12 PM (2 वर्ष पहले)

स्क्वैश में आया ये अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

स्क्वैश में भारत का एक मेडल पक्का हो गया है. महिला टीम इवेंट में मलेशिया से हार के बावजूद भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग से होगा.

11:36 AM (2 वर्ष पहले)

टेबल टेनिस में अच्छी खबर

Posted by :- Anurag Jha

टेबल टेनिस के पुरुष युगल में भारतीय जोड़ियां प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. दूसरे राउंड में अचंत शरत कमल और जी. साथियान ने 3-0 से जीत दर्ज की. वहीं मानुष शाह और मानव ठक्कर ने 3-1 से जीत हासिल की.

Advertisement
11:33 AM (2 वर्ष पहले)

अदिति ने गोल्फ में जगाईं उम्मीदें

Posted by :- Anurag Jha

महिला गोल्फ में पहले दौर की समाप्ति के बाद अदिति अशोक संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. वहीं टीम इवेंट में भारत 5वें स्थान पर हैं. दूसरा राउंडर कल खेला जाएगा.

10:11 AM (2 वर्ष पहले)

मनिका अगले दौर में

Posted by :- Anurag Jha

मनिका बत्रा टेबल टेनिस की महिला सिंगल्स स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. वहीं श्रीजा अकुला शुरुआती दौर में उत्तर कोरियाई खिलाड़ी से हार गईं.

9:42 AM (2 वर्ष पहले)

तैराकी में आई ये अच्छी खबर

Posted by :- Anurag Jha

महिलाओं की 4X200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले स्पर्धा में भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई है. धिनिधि, शिवांगी, वृत्ति और हशिका की चौकड़ी ने फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय खिलाड़ी 8:39.64 का समय लेकर चौथे (कुल मिलाकर 8वें) स्थान पर रहीं जो नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड है.

9:20 AM (2 वर्ष पहले)

सरबजोत नहीं द‍िला पाए भारत को मेडल

Posted by :- Krishan Kumar

सरबजोत सिंह पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत फाइनल में चौथे स्थान पर रहे. वह पदक जीतने में असफल रहे. 

9:13 AM (2 वर्ष पहले)

शूट‍िंंग: 10 मीटर एयर प‍िस्टल स्पर्धा से अर्जुन बाहर, सरबजोत अब भी रेस में

Posted by :- Krishan Kumar

शूट‍िंंग: 10 मीटर एयर प‍िस्टल स्पर्धा भारत के अर्जुन चीमा बाहर हो गए हैं, सरबजोत स‍िंंह अब भी रेस में बने हुए हैं. सरबजोत पांचवें स्थान पर हैं. 

Advertisement
8:07 AM (2 वर्ष पहले)

बैडमिंटन में आया ये अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

बैडमिंटन में भारत की महिला टीम ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. राउंड-16 के मुकाबले में भारत ने मंगोलिया को 3-0 से हराया.

8:04 AM (2 वर्ष पहले)

भारत के अब कुल 24 पदक हुए

Posted by :- Anurag Jha

भारत की अब तक की पदक तालिका

24 पदक: 6 गोल्ड, 8 स‍िल्वर और 10 ब्रॉन्ज

1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर डिंगी - ILCA4 इवेंट (सेलिंग): स‍िल्वर
13: इबाद अली- RS:X (सेल‍िंग): कांस्य  
14: दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक-50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर मेडल  
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान- 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड  
17: सिफ्त  कौर सामरा- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे, वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत- मेन्स स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  
20: व‍िष्णु सर्वनन- ILCA7 (सेलिंग): ब्रॉन्ज
21: ईशा स‍िंंह, वूमेन्स 25 मीटर प‍िस्टल (शूट‍िंंग): स‍िल्वर
22: अनंत जीत सिंह, मेन्स स्कीट (शूटिंग): स‍िल्वर
23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): स‍िल्वर
24: अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड

7:56 AM (2 वर्ष पहले)

भारत को शूटिंग में गोल्ड

Posted by :- Anurag Jha

भारत को आज पहला गोल्ड मेडल हासिल हुआ है. यह गोल्ड शूटिंग में मिला है. अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. भारत ने मेजबान चीन को केवल एक अंक से पछाड़ दिया. भारत का यह छठा गोल्ड मेडल रहा. भारत के पदकों की संख्या अब 24 हो गई है.

7:40 AM (2 वर्ष पहले)

अब तक भारत ने एश‍ियाड गेम्स में इतने मेडल्स जीते

Posted by :- Krishan Kumar

भारत की अब तक की पदक तालिका

23 पदक: 5 गोल्ड, 8 स‍िल्वर और 10 ब्रॉन्ज

1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर
13: इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): कांस्य  
14: घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल  
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड  
17: सिफ्त  कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  
20: व‍िष्णु सर्वनन, सेल‍िंंग (ILCA7): ILCA7
21: ईशा स‍िंंह, 25 मीटर प‍िस्टल शूट‍िंंग (मह‍िला वर्ग): स‍िल्वर
22: अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट): स‍िल्वर

28 स‍ितंबर को इन खेलों में आए मेडल्स 

23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): स‍िल्वर 

7:38 AM (2 वर्ष पहले)

कौन हैं रोश‍िब‍िना देवी, जकार्ता एश‍ियन गेम्स में जीता था कांस्य

Posted by :- Krishan Kumar

Who is Roshibina Devi Wushu: रोश‍िबिना देवी का जन्म मणिपुर के बिशनपुर जिले में हुआ था. 2018 एशियाई खेलों में, उन्होंने महिलाओं की वुशू की (सांडा 60 किग्रा) स्पर्धा में भाग लिया. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान की मुबाशरा अख्तर को हराया था. इसके बाद उनका पदक पक्का हो गया था. वह सेमीफाइनल में चीन की काई यिंगयिंग से हार गईं और उन्हें संयुक्त रूप से कांस्य पदक से सम्मानित किया गया. 

Advertisement
7:26 AM (2 वर्ष पहले)

रोश‍िब‍िना देवी गोल्ड से चूकीं

Posted by :- Krishan Kumar

रोशिबिना देवी को स‍िल्वर मेडल म‍िला है, वुशू के (60 किग्रा) में वह ड‍िफेंड‍िंंग चैम्प‍ियन वू जियाओ वेई से हार गईं. भारत का यह 23वां पदक है. 

7:22 AM (2 वर्ष पहले)

चीन ने जीता वुशू में गोल्ड, रोश‍िब‍िना को स‍िल्वर मेडल

Posted by :- Krishan Kumar

चीन की वू जियाओ वेई ने वुशू में जीता गोल्ड, रोश‍िब‍िना को स‍िल्वर मेडल  

7:20 AM (2 वर्ष पहले)

वुशू: रोश‍िब‍िना 0-1 से पीछे

Posted by :- Krishan Kumar

रोशिबिना 0-1 से पीछे हैं. 

7:16 AM (2 वर्ष पहले)

Roshibina Devi Naorem Gold medal: रोश‍िब‍िना देवी नाओरेम का मेडल पक्का, क्या जीतेंगी गोल्ड

Posted by :- Krishan Kumar

Roshibina Devi Naorem Gold medal Match: सभी की निगाहें रोशिबिना देवी नाओरेम पर हैं जो आज सुबह 7 बजे  महिलाओं के 60 किग्रा फाइनल में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. स्वर्ण पदक मुकाबले में उनका मुकाबला चीन की  वू जियाओ वेई से होगा. एक पदक तो न‍िश्च‍ित हैं, अगर वह जीतती हैं तो यह भारत का पहला वुशु स्वर्ण पदक होगा. 

7:09 AM (2 वर्ष पहले)

एश‍ियन गेम्स में 28 स‍ितंंबर 2023 को होने वाले इवेंट्स

Posted by :- Krishan Kumar

कलात्मक जिमनास्टिक:
महिला वॉल्ट फाइनल (प्रणति नायक)- दोपहर 12:00 बजे

बैडमिंटन:
महिला टीम राउंड-16 (पीवी सिंधु, अश्मिता चालिहा, अनुपमा उपाध्याय, मालविका बंसोड़, गायत्री गोपीचंद/त्रिशा जॉली, अश्विनी पोनप्पा/तनिषा क्रैस्टो): भारत बनाम मंगोलिया- सुबह 6:30 बजे से

मुक्केबाजी:
महिलाओं का 60 किग्रा राउंड ऑफ 16: जैस्मीन (भारत) बनाम अशोर हदील गजवान (सऊदी अरब)- दोपहर 12:00 बजे
पुरुषों का 51 किग्रा राउंड ऑफ 16: दीपक (भारत) बनाम त्सुबोई टी (जापान) - शाम 5:30 बजे
पुरुषों का 71 किग्रा राउंड ऑफ 16: निशांत देव (भारत) बनाम बुई पीटी (वियतनाम)- शाम 6:45 बजे

ब्रिज:
पुरुष, महिला और मिक्स्ड टीम राउंड रॉबिन 1 (भारतीय टीमें)- सुबह 6:30 बजे से

ट्रैक साइकिलिंग:
पुरुष ऑम्नियम (नीरज कुमार) - सुबह 7:30 बजे से
पुरुषों की स्प्रिंट क्वार्टर फाइनल से मेडल रेस तक- सुबह 7:30 बजे से
महिला स्प्रिंट 1/8 रेपेचेज क्वालिफाइंग (मयूरी ल्यूट, त्रियाशा पॉल)- सुबह 7:30 बजे से

घुड़सवारी
मेडल इवेंट: ड्रेसेज इंडिविजुअल इंटरमीडिएट I फ्रीस्टाइल (हृदय छेड़ा, अनुश अग्रवाल) - दोपहर 12:30 बजे से

फुटबॉल
मेन्स राउंड ऑफ-16: भारत बनाम सऊदी अरब- शाम 5:00 बजे

गोल्फ:
पुरुष इंडिविजुअल और टीम राउंड 1 (अनिर्बान लाहिड़ी, शुभंकर शर्मा, एसएसपी चौरसिया, खलिन जोशी)- सुबह 4:00 बजे से
वूमेन्स इंडिविजुअल और टीम राउंड 1 (अदिति अशोक, अवनी प्रशांत, प्रणवी उर्स)- सुबह 4:00 बजे से

हॉकी:
मेन्स पूल ए: भारत बनाम जापान - शाम 6:15 बजे

शूटिंग:
पदक इवेंट: 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन राउंड, टीम पदक और व्यक्तिगत फाइनल (सरबजोत सिंह, शिवा नरवाल, अर्जुन सिंह चीमा)- सुबह 6:30 बजे से
पदक इवेंट:स्कीट मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन , बॉन्ज एंड गोल्ड मेडल मैच (अनंतजीत सिंह नरूका, गनेमत सेखों)- सुबह 6:30 बजे से

स्क्वैश
महिला टीम पूल बी: भारत बनाम मलेशिया- सुबह 10:00 बजे
पुरुष टीम पूल ए: भारत बनाम नेपाल - दोपहर 1:30 बजे

तैराकी:
महिलाओं की 50 मीटर फ़्रीस्टाइल हीट और फ़ाइनल (शिवांगी सरमा) - सुबह 7:30 बजे से
पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई (विक्रम खाड़े)- सुबह 7:30 बजे से
पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल धीमी और तेज हीट (आर्यन नेहरा, कुशाग्र रावत)- सुबह 7:30 बजे से
पुरुषों की 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले (टीम इंडिया)- सुबह 7:30 बजे से
महिलाओं की 4×200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले (टीम इंडिया)- सुबह 7:30 बजे से

टेबल टेनिस:
पुरुष युगल राउंड ऑफ 32 (मानुष शाह/मानव ठक्कर और जी साथियान/शरथ कमल) - सुबह 7:30 बजे से
मिश्रित युगल राउंड ऑफ 16 (जी साथियान/मनिका बत्रा और हरमीत देसाई/श्रीजा अकुला) - सुबह 7:30 बजे से
महिला एकल राउंड ऑफ 32 (श्रीजा अकुला और मनिका बत्रा)- सुबह 7:30 बजे से

टेनिस:
पुरुष युगल सेमीफाइनल (रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी) - सुबह 11:30 बजे से
मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल (रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले) - सुबह 11:30 बजे से

वुशू:
महिलाओं का 60 किग्रा फाइनल (नाओरेम रोशिबिना देवी)- सुबह 7:00 बजे से

Advertisement
7:08 AM (2 वर्ष पहले)

भारत की 27 स‍ितंबर तक की मेडल ताल‍िका

Posted by :- Krishan Kumar

भारत की अब तक की पदक तालिका

22 पदक: 5 गोल्ड, 7 स‍िल्वर और 10 ब्रॉन्ज

1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर
13: इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): कांस्य  
14: घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल  
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड  
17: सिफ्त  कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  
20: व‍िष्णु सर्वनन, सेल‍िंंग (ILCA7): ILCA7
21: ईशा स‍िंंह, 25 मीटर प‍िस्टल शूट‍िंंग (मह‍िला वर्ग): स‍िल्वर
22: अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट): स‍िल्वर

Advertisement
Advertisement