scorecardresearch
 

IPL 2023: जीत के लिए तरसीं ये 3 टीमें... दिल्ली की हालत सबसे खराब, देखिए पॉइंट्स टेबल

IPL 2023 सीजन में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स ने अपना दम दिखाया है. इन दोनों टीमों ने अब तक अपने सभी दोनों मैच जीते हैं. जबकि इनमें तीन ऐसी भी टीमें हैं, जो अब तक जीत का खाता भी नहीं खोल सकी हैं. इन तीन टीमों में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) भी है.

Advertisement
X
IPL 2023 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम. (Getty)
IPL 2023 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम. (Getty)

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च को ही हो गया था. तब से अब तक (8 अप्रैल) 12 मैच हो चुके हैं, जिसमें डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपना दम दिखाया है. इन दोनों टीमो ने अब तक अपने सभी दोनों मैच जीते हैं. जबकि बाकी टीमें कुछ मैच गंवा भी चुकी हैं.

इनमें तीन ऐसी भी टीमें हैं, जो अब तक जीत का खाता भी नहीं खोल सकी हैं. इन तीन टीमों में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) भी है. मुंबई ने अब तक दो मैच खेले और दोनों में उसे हार मिली है.

इस सीजन दिल्ली टीम की हालत ज्यादा खराब

इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम भी अपने अब तक के शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है. सबसे ज्यादा तो दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चौंकाया है. दिल्ली टीम ने अब तक 3 मैच खेले और तीनों में उसे हार ही मिली है. 

बता दें कि दिल्ली टीम की कप्तानी पिछले सीजन में स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने संभाली थी. मगर इस बार कार एक्सीडेंट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हैं. ऐसे में पंत की जगह ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर टीम की कमान संभाल रहे हैं. उनकी कप्तानी में अब तक दिल्ली टीम बेअसर ही नजर आई है.

Advertisement

IPL Points Table

नंबर-1 पर राजस्थान और फिर लखनऊ दूसरे पर

अब तक हुए 12 मैचों के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. इस टीम ने अब तक 3 मैच खेले, जिसमें से 2 में जीत दर्ज की है. एक मैच में उसे हार मिली थी. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम इस बार खिताब की मजबूत दावेदारों में से एक टीम है. राजस्थान को अपना अगला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 12 अप्रैल को खेलना है.

केएल राहुल के बल्ले ने भले ही अब तक आईपीएल में धमाल नहीं मचाया हो, लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को दूसरे नंबर तक पहुंचा दिया है. यानी अभी लखनऊ टीम 3 में से 2 मुकाबले जीतकर दूसरे नंबर पर काबिज है. लखनऊ टीम को अपना अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 10 अप्रैल को खेलना है.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement