ईशान किशन, भारतीय क्रिकेट का जगमगाता सितारा एक बार फिर चर्चा में हैं. ईशान किशन IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा है. वो अपने 2 करोड़ के बेस प्राइस से 7 गुना अधिक महंगे बिके हैं. मुंबई ने पहली बार किसी खिलाड़ी को 10 करोड़ से ज्यादा रुपए में खरीदा है. ईशान आईपीएल में किसी टीम द्वारा खरीदे जाने वाले दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. पहले पर युवराज 16 करोड़ के साथ बरकरार हैं.