scorecardresearch
 

Virat Kohli IPL: ...जब कुछ देर के लिए फिर बेंगलुरु के कप्तान बने विराट कोहली!

विराट कोहली लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बल्ले से पूरी तरह से फेल रहे और बिना खाता खोले हुए आउट हुए. लेकिन मैदान पर फैन्स को एक बार फिर विराट कोहली की कप्तानी देखने को मिली.

Advertisement
X
Virat Kohli (Photo: @IPL)
Virat Kohli (Photo: @IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली ने फिर की आरसीबी की कप्तानी
  • फाफ की अनुपस्थिति में कुछ देर के लिए संभाली कमान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मैच हुआ. फैन्स के चहेते विराट कोहली इस मैच में पहली बॉल पर ही आउट हो गए, जिससे हर कोई निराश हुआ. लेकिन इसी मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसने फैन्स को खुशी ज़रूर पहुंचाई. 

बल्ले से फेल हुए विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर एक बार फिर कप्तान की भूमिका में नज़र आए. बेंगलुरु के रेगुलर कप्तान फाफ डु प्लेसिस 96 रनों की पारी खेलने के बाद कुछ देर के लिए ड्रेसिंग रूम में ही रुके. ऐसे में जब लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी खत्म हुई, तब फाफ डु प्लेसिस मैदान पर नहीं आए. कुछ देर के बाद फाफ डु प्लेसिस मैदान पर आए और फिर उन्होंने टीम की कमान संभाली. 

फाफ की जगह आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली ने की. वह बतौर स्टैंड-इन-कप्तान कुछ ओवर तक आरसीबी की अगुवाई करते हुए दिखे. विराट कोहली ने साल 2021 में ही ऐलान किया था कि वह आरसीबी की कप्तानी छोड़ रहे हैं. 

ऐसे में इस सीजन की शुरुआत में आरसीबी को नए कप्तान की तलाश थी और मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस को सात करोड़ रुपये में खरीदा. बाद में टीम ने उन्हें ही अपना कप्तान घोषित किया. 

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में फाफ डु प्लेसिस ने 96 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे. बल्लेबाजी के दौरान फाफ डु प्लेसिस के हाथ में बॉल भी लगी थी. जब लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की डायरेक्ट थ्रो उनके हाथ पर आ लगी थी.

दूसरी ओर अगर विराट कोहली की बात करें तो वह इस मैच में पहली ही बॉल पर आउट हो गए थे. विराट कोहली पांच साल बाद आईपीएल में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement