scorecardresearch
 

Shikhar Dhawan IPL 2022: गब्बर की दहाड़, शानदार फॉर्म जारी, इस बड़े रिकॉर्ड के करीब पहुंचे धवन

शिखर धवन की आईपीएल 2022 में शानदार फॉर्म जारी है. मंगलवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हुए मैच में शिखर ने शानदार अर्धशतक जड़ा और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे.

Advertisement
X
Shikhar Dhawan (@IPL)
Shikhar Dhawan (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल में शिखर धवन का कमाल जारी
  • गुजरात के खिलाफ खेली 62 रनों की पारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) के गब्बर यानी शिखर धवन की दहाड़ जारी है. मंगलवार को गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ हुए मैच में शिखर धवन ने शानदार फिफ्टी जमाई और अपनी टीम को जीत दिला दी. 

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ शिखर धवन ने 62 रनों की पारी खेली. 53 बॉल में खेली गई इस पारी में 8 चौके और एक छक्का शामिल रहा. पंजाब किंग्स को इस मैच में जीत की जरूरत थी, ऐसे में शिखर धवन ने एक छोर संभाले रखा और अंत तक टिके रहे.

इस सीजन में शिखर धवन की यह तीसरी फिफ्टी है और वह अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. शिखर धवन आईपीएल में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं और हर सीजन में उनके बल्ले ने आग उगली है. 

अगर ओवरऑल आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो शिखर धवन का 49वां फिफ्टी प्लस स्कोर था. इनमें 47 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं. शिखर धवन इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं, नंबर एक पर डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने 57 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. 

Advertisement

आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
•    डेविड वॉर्नर- 57 
•    शिखर धवन- 49
•    विराट कोहली- 48
•    एबी डिविलियर्स- 43
•    रोहित शर्मा- 41

पिछले पांच आईपीएल में शिखर धवन का रिकॉर्ड
•    2022- 369 रन (10 मैच)
•    2021- 587 रन
•    2020- 618 रन 
•    2019- 521 रन
•    2018- 497 रन

शिखर धवन पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे थे, लेकिन इस बार पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ रुपये में अपने साथ किया. पंजाब का ये फैसला सही साबित हुआ और धवन उनके टॉप स्कोरर बनकर सामने आए. 

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने इस मैच में गुजरात टाइटन्स को 8 विकेट से हराया है. गुजरात टाइटन्स ने इस मैच में पहले बैटिंग की थी और 143 का स्कोर बनाया था. जवाब में पंजाब किंग्स ने इस लक्ष्य को 16 ओवरों में हासिल किया और हार के सिलसिले को तोड़ दिया. 


 

 

Advertisement
Advertisement