इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज मोईन अली का जलवा देखन को मिला. मोईन अली ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए महज 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया. मौजूदा आईपीएल सीजन में पैट कमिंस के बाद यह दूसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा. पैट कमिंस ने महज 14 गेंदों पर मुंबई के खिलाफ फिफ्टी जड़ी थी.
हालांकि अर्धशतक बनाने के बाद मोईन की रफ्तार धीमी पड़ गई और वह बाद में उतनी तेजी से रन नहीं बना सके. मोईन ने 57 गेंदों पर 93 रनों का योगदान दिया, जिसमें 13 चौके एवं तीन छक्के शामिल रहे. मोईन अली के आईपीएल करियर का बेस्ट स्कोर है. मोईन को ओबेड मैकॉय ने रियान पराग के हाथों कैच आउट कराया.
बोल्ट के ओवर में बटोरे 26 रन
मोईन अली ने तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की जमकर धुनाई करते हुए एक ओवर में 26 रन बना डाले. पारी के उस छठे ओवर में मोईन ने पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद बाकी की गेंदों को चौके के लिए भेजा. मोईन ने अपनी तूफानी पारी के दौरान डेवोन कॉन्वे के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की. कॉन्वे 16 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने.
आठ करोड़ में बिके थे मोईन
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले मोईन अली को आठ करोड़ रुपए में रिटेन किया था. मोईन ने पिछले सीजन सीएसके को आईपीएल में चौथी बार खिताब दिलवाने में अहम भूमिका निभायी थी. मोईन ने आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 15 मैचों में 357 रन बनाने के अलावा छह विकेट चटकाए थे.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेड मैकॉय.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, अंबाति रायडू, एन जगदीशन, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी.