scorecardresearch
 

MS Dhoni IPL 2022: अगले साल भी सीएसके के लिए खेलेंगे एमएस धोनी... सोशल मीडिया पर इमोशनल हुए फैन्स

आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. चेन्नई की टीम शुरुआती 13 में सें महज चार मैच जीत पाई, जिसके चलते वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.

Advertisement
X
MS Dhoni (@IPL)
MS Dhoni (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धोनी का अगले सीजन भी दिखेगा जलवा
  • सोशल मीडिया पर फैन्स हुए इमोशनल

पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)  के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. टीम के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल के अगले सीजन में भी सीएसके की कप्तानी करने जा रहे हैं. धोनी ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले के दौरान इस बात की जानकारी शेयर की.

एमएस धोनी के अगले सीजन कप्तानी करने की बात सामने आते ही फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स इसे लेकर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

धोनी ने टॉस के समय कहा, ' निश्चित रूप से मैं अगला सीजन खेलूंगा क्योंकि चेन्नई को धन्यवाद नहीं कहना अनुचित होगा. सीएसके के प्रशंसकों के लिए यह अच्छा नहीं होगा कि मैं चेपॉक (चेन्नई) में न खेलूं. उम्मीद है कि अगले साल टीमों को विभिन्न शहरों में यात्रा करने का मौका मिलेगा. इसलिए यह अलग-अलग जगहों पर फैन्स को थैंक्यू करने का भी अवसर मिलेगा, जहां हम मुकाबले खेलेंगे.

धोनी ने बताया, 'मुझे बहुत प्यार मिला है. यह सभी के लिए धन्यवाद कहने जैसा होगा. वह मेरा आखिरी साल होगा या नहीं, यह तय करना जल्दबाजी होगी. आप जानते हैं कि हम वास्तव में दो साल के बारे में भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं, लेकिन निश्चित रूप से मैं अगले साल मजबूत वापसी के लिए कड़ी मेहनत करूंगा.'

Advertisement

13 में से चार मैच जीत सकी चेन्नई

आईपीएल के मौजूदा सीजन से पहले धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया था. हालांकि, खराब प्रदर्शन के चलते आठ मैच के बाद ही जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी, जिसके बाद धोनी ने टीम का दायित्व संभाला. आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. चेन्नई की टीम शुरुआती 13 में सें महज चार मैच जीत पाई, जिसके चलते वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.

ये भी पढ़ें -

 

Advertisement
Advertisement