इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीम आमने-सामने हैं. पुणे के एमसीए स्टेडियम में दोनों टीमों का मुकाबला हो रहा है और कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है.
मुंबई इंडियंस के फैन्स को जिस प्लेयर का इंतज़ार था, उनकी वापसी हो गई है. सूर्यकुमार यादव फिट होकर टीम में लौटे हैं. फिटनेस की वजह से सूर्यकुमार यादव शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब टीम में वापसी हुई है.
दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स में भी बड़ा और अहम बदलाव हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की KKR प्लेइंग-11 में एंट्री हुई है. पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर अब आईपीएल में शामिल हो रहे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसीख सलाम, वरुण चक्रवर्ती
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, डैनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रिवेस, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टायमल मिल्स, बसिल थाम्पी