scorecardresearch
 

Shikhar Dhawan IPL 2022: ‘तूने कोहिनूर छोड़ दिया’, जब शिखर धवन को लड़की ने किया रिजेक्ट तो क्या हुआ

शिखर धवन अभी तक आईपीएल 2022 में अच्छी फॉर्म में दिखे हैं. खेल से इतर मस्ती भी चालू है और धवन ने एक इंटरव्यू में कई राज़ खोले हैं.

Advertisement
X
Shikhar Dhawan Interview
Shikhar Dhawan Interview
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब किंग्स ने अभी तक जीते हैं दो मैच
  • तीन मैच में 92 रन बना चुके हैं शिखर धवन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में पंजाब किंग्स टीम अभी तक बेहतर प्रदर्शन कर रही है. मैदान से बाहर भी खिलाड़ियों की मस्ती जारी है. टीम इंडिया और पंजाब किंग्स के ‘गब्बर’ शिखर धवन भी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अब एक मज़ेदार इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने कई किस्से सुनाए हैं. 

शिखर धवन ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब एक लड़की ने उन्हें रिजेक्ट किया तो उन्होंने क्या रिएक्शन दिया था. शिखर धवन बोले कि मैंने एक बार एक लड़की को प्रपोज़ किया, तो उसने मुझे मना कर दिया. तब मेरा रंग भी डार्क था, तब मैंने उसे कहा कि तूने कोहिनूर छोड़ दिया. 

शिखर धवन जब टीम बस में सफर कर रहे थे, तब उन्होंने यह इंटरव्यू दिया. इस दौरान रोड पर ही कई फैन्स उनका पीछा कर रहे थे. इस दौरान एक लड़की भी कार पर बाहर जा रही थी, जिसके लिए शिखर धवन ने गाना भी गाया. 

टीम इंडिया के गब्बर शिखर ने अपने फैन्स के बारे में बात की, उन्होंने कहा कि करीब चार-पांच फैन्स ऐसे हैं, जो उनकी तरह दिखते हैं. ऐसे में उन्होंने अपने पूरे शरीर पर मेरे नाम, चेहरे के टैटू बनाए हुए हैं. कुछ ने तो सभी सेंचुरी का स्कोर और परिवार की फोटो भी लगवाई हुई है. 

Advertisement

आपको बता दें कि शिखर धवन ने अभी तक आईपीएल 2022 में तीन मैच खेले हैं, इनमें उन्होंने 92 रन बनाए हैं. शिखर धवन का हाई स्कोर 43 रन रहा है. पंजाब किंग्स की ओर से रन बनाने की लिस्ट में शिखर नंबर-2 पर हैं. पंजाब किंग्स ने अभी तक के आईपीएल में 3 मैच खेले हैं, इनमें दो में जीत जबकि एक के खिलाफ हार मिली है. 


 

Advertisement
Advertisement