इंडियन प्रीमियर लीग (2022) सीजन के लिए मेगा ऑक्शन हाल ही में खत्म हुआ है. इसमें सभी 10 टीमों ने अपने पसंदीदा प्लेयर्स को खरीदकर टीम पूरी कर ली है. इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को भी मोटी रकम मिली है. इस डील के बाद वेड ने इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
दरअसल, मैथ्यू वेड को मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़, 40 लाख रुपए में खरीदा है. मैथ्यू वेड की बेस प्राइस दो करोड़ रुपए थी. आईपीएल की इस बड़ी डील के बाद मैथ्यू वेड ने इंग्लिश काउंटी लीग को छोड़ दिया है.
वेड के रिप्लेसमेंट रहे पाकिस्तानी अजहर अली
मैथ्यू वेड इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट काउंटी क्रिकेट में वॉरसेस्टरशायर क्लब के लिए खेलते थे. उन्होंने पूरे सीजन के लिए करार किया था, लेकिन अब अपना नाम वापस ले लिया है. इस कारण वॉरसेस्टरशायर क्लब ने रिप्लेसमेंट के तौर पर पाकिस्तानी क्रिकेटर अजहर अली को साइन किया है. यह विदेशी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया गया है.
दूसरी बार आईपीएल खेलेंगे मैथ्यू वेड
मैथ्यू वेड यह दूसरी बार आईपीएल में खेलेंगे. इससे पहले उन्होंने 2011 सीजन में आईपीएल खेला था. तब मैथ्यू वेड दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए क्रिकेट खेले थे. तब दिल्ली की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग के हाथ में थी. इस बार उन्हें आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया है. इस टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथ में रहेगी.
26 मार्च से शुरू हो सकता है आईपीएल 2022
आईपीएल मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को हुआ था. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टूर्नामेंट कराने की तैयारी में है. सूत्रों की मानें तो इस बार आईपीएल 26 मार्च से भारत में ही खेला जा सकता है. टूर्नामेंट मई के महीने तक चलेगा. इस बार गुजरात के अलावा लखनऊ सुपर जॉइंट्स नई टीम होंगी. आईपीएल में इस बार कुल 10 टीमें होने से रोमांच दोगुना हो जाएगा.