scorecardresearch
 

IPL 2022: आईपीएल से पहले एक्शन में डेल स्टेन, फोटोशूट में दिखा ‘पुष्पा’ अवतार

सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मुकाबला 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होना है. टीम ने अपना फोटोशूट करवाया है, जिसमें डेल स्टेन का पुष्पा अवतार दिखा है.

Advertisement
X
dale steyn
dale steyn
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सनराइजर्स हैदराबाद का मिशन आईपीएल
  • SRH के बॉलिंग कोच हैं डेल स्टेन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं और सभी टीमें एक्शन के लिए तैयार हैं. एक्शन के साथ टीमों की मस्ती भी चल रही है, सनराइजर्स हैदराबाद भी इसमें पीछे नहीं है. केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम ने हाल ही में एड शूट करवाया है, जिसमें साउथ अफ्रीका के लीजेंड बॉलर डेल स्टेन की मस्ती दिखाई दे रही है. 

डेल स्टेन यहां पर साउथ फिल्म पुष्पा का फेमस स्टेप करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं, जिसमें वह एक्टर अल्लू अर्जुन की तरह अपने हाथ को मुंह पर घुमाते हैं. डेल स्टेन इस बार सनराइजर्स हैदराबाद के बॉलिंग कोच बने हैं. 

इस वीडियो में कप्तान केन विलियमसन, डेल स्टेन समेत टीम के अन्य खिलाड़ी नज़र आ रहे हैं. बता दें कि इस बार सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मैच 29 मार्च को शाम 7.30 बजे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा. 

डेल स्टेन ने भी आईपीएल में अपना जलवा बिखेरा है, उन्होंने आईपीएल इतिहास में कुल 95 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 97 विकेट लिए हैं. आईपीएल में डेल स्टेन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स के लिए खेल चुके हैं. 

सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वॉड

रिटेंशन लिस्ट- केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)

बल्लेबाज/विकेटकीपर- निकोलस पूरन (10.75 करोड़), प्रियम गर्ग (20 लाख), राहुल त्रिपाठी (8.5 करोड़), एडन मार्करम (2.6 करोड़), आर समर्थ (20 लाख), विष्णु विनोद (50 लाख), ग्लेन फिलिप्स (1.50 करोड़)

Advertisement

ऑलराउंडर- वॉशिंगटन सुंदर (8.75 करोड़), अभिषेक शर्मा (6.5 करोड़), मार्को जेन्सन (4.20 करोड़), रोमारियो शेफर्ड (7.75 करोड़), सीन एबॉट (2.40 करोड़), शशांक सिंह (20 लाख), सौरभ दुबे (20 लाख)

गेंदबाज- टी. नटराजन (4 करोड़), भुवनेश्वर कुमार (4.2 करोड़), कार्तिक त्यागी (4 करोड़), श्रेयस गोपाल (0.75 करोड़), जे सुचित (20 लाख), फजलहक फारूकी (50 लाख)

स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 23 (15 भारतीय, 8 विदेशी)

 

Advertisement
Advertisement