आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. रविवार को खेले गए मुकाबले में सीएसके को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 54 रनोंं से हार का सामना करना पड़ा. चार बार की चैम्पियन टीम सीएसके की मौजदा सीजन में यह लगातार तीसरी हार रही.
पंजाब के खिलाफ हार में सीएसके के बल्लेबाजों का अहम रोल रहा. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ इस मुकाबले में भी बल्ले से फेल रहे और महज एक रन बना पाए. ऋतुराज को कैगिसो रबाडा ने शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया. पिछले दो मुकाबलों में भी ऋतुराज के बल्ले से महज एक रन निकले थे. मतलब इस सीजन तीन मुकाबलों में ऋतुराज ने महज दो रन बनाए हैं.
दिलचस्प बात यह है कि पिछले दो सीजन में भी ऋतुराज गायकवाड़ की शुरुआत कमोबेश ऐसी ही रही थी. आईपीएल 2020 में पहले तीन मुकाबलों में ऋतुराज गायकवाड़ ने कुल पांच रन बनाए थे. वहीं साल 2021 के सीजन में पहली तीन पारियों में उनके बल्ले से कुल 20 रन निकले थे.
ऋतुराज गायकवाड़ पहली तीन पारियां:
IPL 2020- 0, 5, 0
IPL 2021- 5, 5, 10
IPL 2022- 0, 1, 1
पिछले सीजन किया था शानदार प्रदर्शन
ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. ऋतुराज ने उस सीजन 16 मैचों में 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल किया था. साथ ही, सीएसके को चौथी बार आईपीएल खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई है. इस शानदार प्रदर्शन के चलते आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने इस युवा खिलाड़ी को रिटेन कर लिया था.
ऐसा रहा मुकाबला...
उधर, मुकाबले की बात की जाए तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट 180 रन बनाए थे. लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 60 और शिखर धवन ने 33 रनोंं की पारी खेली. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्रिस जॉर्डन और ड्वेन प्रिटोरियस ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं.
जवाब में सीएसके की पूरी टीम 18 ओवरों में महज 126 रनोंं पर ढेर हो गई. शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 57 और एमएस धोनी ने 23 रनोंं का योगदान दिया. पंजाब के लिए राहुल चाहर ने तीन, जबकि वैभव अरोड़ा और लियाम लिविंगस्टोन ने दो-दो विकेट झटके.