ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने लगभग 11 साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वापसी की. उन्होंने साल 2011 के बाद आईपीएल में अपना पहला मुकाबला खेला. गुजरात टाइटंस की जीत में भी मैथ्यू वेड ने अहम योगदान दिया. खराब शुरुआत के बाद मैथ्यू वेड ने कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ पारी को संभालकर रखा. उन्होंने 4 चौकों की मदद से 29 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली.
गुजरात के लिए शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने आए मैथ्यू वेड ने कप्तान हार्दिक के साथ मिलकर 57 रनों की साझेदारी की, जिसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों को 159 रनों के लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाबी मिली. मैथ्यू वेड ने इस मुकाबले से पहले अपना आखिरी IPL मुकाबला मई 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेलने उतरे थे. जिसके बाद उन्हें 3964 दिन बाद IPL में खेलने का अवसर मिला.
दो IPL मुकाबलों के बीच लंबा ब्रेक
मैथ्यू वेड: 3964 दिन, मई 2011 से मार्च 2022
कोलिन इंग्राम: 2864 दिन, मई 2011 से मार्च 2019
जिमी नीशाम: 2314 दिन, मई 2014 से सितंबर 2020
गुजरात टाइटंस ने मैथ्यू वेड को अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा पर तरजीह दी है. मैथ्यू वेड ने हाल ही में टी-20 फॉर्मेट में जबरदस्त खेल दिखाया था. 2021 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 41 रनों की नाबाद पारी आज भी याद की जाती है. मैथ्यू वेड ने इस मुकाबले में 17 गेंदों में 41 रन बनाए थे. अपनी ताबड़तोड़ पारी से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया था.
लखनऊ के खिलाफ भी मैथ्यू वेड ने अच्छा प्रदर्शन किया और गुजरात के लिए पहले मुकाबले में जीत की नींव रखी. गुजरात टाइटंस मैथ्यू वेड की दूसरी IPL टीम है, इससे पहले वह 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 3 मुकाबले खेलने के लिए उतरे थे, जिसमें उन्होंने 22 रन ही बनाए. गुजरात के लिए खेलते हुए अपने पहले मुकाबले में वेड ने 29 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली.