scorecardresearch
 

Cristiano Ronaldo signs Saudi club Al-Nassr: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए नए साल में खुशियां, जॉइन किया नया क्लब... कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए कतर में खेला गया फीफा वर्ल्ड कप बहुत बेकार गया था. उससे ठीक पहले उन्होंने अपना इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड भी छोड़ दिया था. मगर अब नया साल उनके लिए खुशियां लाया है. उन्होंने सऊदी अरब के एक क्लब के साथ करार किया है...

Advertisement
X
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब के क्लब अल-नासर एफसी के साथ करार किया.
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब के क्लब अल-नासर एफसी के साथ करार किया.

Cristiano Ronaldo signs Saudi Arabian club Al-Nassr: वर्ल्ड के दिग्गज फुटबॉलर्स में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए नया साल 2023 कई सारी खुशियां लेकर आया है. उन्होंने सऊदी अरब के क्लब अल-नासर एफसी (Al-Nassr FC) को जॉइन कर लिया है. रोनाल्डो ने इस क्लब के साथ साल 2025 तक के लिए करार किया है.

क्लब और रोनाल्डो के बीच कितने रुपयों का करार हुआ है, इस बात का खुलासा दोनों तरफ से नहीं किया गया है. मगर रिपोर्ट्स की मानें तो रोनाल्डो ने सऊदी के इस क्लब के साथ 75 मिलियन डॉलर (करीब 621 करोड़ रुपये) में करार किया है.

वर्ल्ड कप से ठीक पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड से करार तोड़ा

बता दें कि रोनाल्डो इससे पहले इंग्लैंड के फेमस फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेल रहे थे. मगर दोनों के बीच विवाद होने के करार टूट गया. रोनाल्डो ने यह करार फीफा वर्ल्ड कप से ठीक पहले तोड़ा था. 

इसके बाद रोनाल्डो ने कहा था, 'मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ बातचीत के बाद हम अपने अनुबंध को समाप्त करने के लिए पारस्परिक रूप से सहमत हुए हैं. मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड से प्यार करता हूं और मैं प्रशंसकों से प्यार करता हूं, जो कभी नहीं बदलेगा. यह एक नई चुनौती की तलाश करने का सही समय लगता है। मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड को शुभकामनाएं देता हूं.'

Advertisement

रोनाल्डो के लिए बुरे सपने जैसा रहा फीफा वर्ल्ड कप

हाल ही में कतर की मेजबानी में खेला गया फीफा वर्ल्ड कप 2022 रोनाल्डो और उनकी टीम पुर्तगाल के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. क्वार्टर फाइनल में मोरक्को ने 1-0 से हराकर पुर्तगाल को बाहर किया था. रोनाल्डो इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक गोल कर पाए और नॉकआउट मैचों में तो उन्हें स्टार्टिंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था.

रोनाल्डो के नाम सबसे ज्यादा गोल दागने का रिकॉर्ड

रोनाल्डो प्रोफेशनल फुटबॉल के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर हैं. रोनाल्डो ने इसी साल जोसेफ बीकन (805 गोल) को पीछे छोड़ दिया था. रोनाल्डो के नाम इंटरनेशनल फुटबॉल में भी सबसे ज्यादा गोल दागने का रिकॉर्ड है. रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिए अबतक 196 मुकाबलों में 118 गोल किए हैं.

 

Advertisement
Advertisement