FIFA World Cup Argentina vs Croatia: लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना टीम ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में एंट्री कर ली है. कतर की मेजबानी में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने मंगलवार देर रात को क्रोएशिया को 3-0 से करारी शिकस्त दी. अर्जेंटीना ने 2014 के बाद अब पहली बार फाइनल में जगह बनाई है.
खिताब के लिए फाइनल में अर्जेंटीना की टक्कर दूसरे सेमीफाइनल की विजेता फ्रांस या मोरक्को से होगी. यह खिताबी मुकाबला 18 दिसंबर को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे खेला जाएगा. यह लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप में 26वां मैच होगा. वह इस मैच में उतरने के साथ ही वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
मैच में इस तरह गोल हुए
पहला गोल: 34वें मिनट में अर्जेंटीनाई कप्तान मेसी ने पेनल्टी से गोल दागा
दूसरा गोल: 39वें मिनट में अर्जेंटीना के लिए जूलियन अल्वारेज ने गोल किया
तीसरा गोल: 69वें मिनट में अल्वारेज ने ही कप्तान मेसी के पास पर गोल दागा
Classic Messi Move 🔥
— JioCinema (@JioCinema) December 13, 2022
The little 🧙♂️ tip-toes past the #Croatia defence to set up an easy finish for Julian Alvarez 👏
Watch #ARGCRO ➡ LIVE on #JioCinema & #Sports18 📲📺#Qatar2022 #FIFAWorldCup #FIFAWConJioCinema #FIFAWConSports18 pic.twitter.com/kMWpzRUQdB
अर्जेंटीना के पास तीसरा खिताब जीतने का मौका
35 साल के मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. ऐसे में वह अपनी कप्तानी में अर्जेंटिनाई टीम को इस बार चैम्पियन बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इस बार अर्जेंटीना के पास अपना तीसरा खिताब जीतने का सुनहरा मौका है. यह टीम खिताब से सिर्फ एक जीत दूर है. अर्जेंटीना ने अब तक दो बार 1978 और 1986 में खिताब जीता था.
Argentina are in the #FIFAWorldCup Final! 🔥@adidasfootball | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 13, 2022
मेसी ने वर्ल्ड कप में कायम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
लियोनेल मेसी के नाम इस वर्ल्ड कप में 5 गोल हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे की बराबरी कर ली है. अब गोल्डन बूट की रेस में मेसी और एम्बाप्पे बराबरी पर आ गए हैं. साथ ही मेसी वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा 11 गोल दागने वाले अर्जेंटिनाई प्लेयर भी बन गए हैं.
क्लिक करें: मेसी के लिए अभी नहीं तो कभी नहीं...
इस मामले में उन्होंने पूर्व दिग्गज गेब्रियल बतिस्तुता का रिकॉर्ड तोड़ा है. तीसरे नंबर पर माराडोना के नाम वर्ल्ड कप में 8 गोल हैं. इस एक मैच में मेसी ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. मेसी किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 गोल दागने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं.
Stop that Messi. pic.twitter.com/Dbi7EjmrXi
— Stop That Football (@stopthatfooty) December 13, 2022
सेमीफाइनल के बड़े अपडेट्स यहां पढ़ें...
What a penalty , what a goal from Julian Alvarez . A Magical celebration from Leonel Messi . Messi and Argentina all the way . We mean it pic.twitter.com/DjYLOzT2LQ
— ANSHU mali shukla (@gr8anshu) December 13, 2022
पहले हाफ में अर्जेंटीना ने बनाया दबदबा
मैच के पहले हाफ में क्रोएशियाई टीम ने आक्रामक खेल से शुरुआत की थी, लेकिन 34वें मिनट में मेसी ने पेनल्टी से गोल दागकर पूरा पासा ही पलट दिया. इसके 5 मिनट बाद ही अल्वारेज ने दूसरा गोल दागकर क्रोएशिया को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया. पहले हाफ में अर्जेंटीना ने गोल के लिए 5 प्रयास किए, जिसमें से 4 ऑन टारगेट रहे. जबकि क्रोएशिया ने 4 बार कोशिश की और कोई भी शॉट टारगेट पर नहीं रहा. हालांकि बॉल पजेशन सबसे ज्यादा क्रोएशियाई टीम के पास 62 प्रतिशत और अर्जेंटीना के पास सिर्फ 38 प्रतिशत ही रही.
Goals from Messi and Alvarez give Argentina a half-time lead! 👊#FIFAWorldCup | #ARG #HRV
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 13, 2022
क्रोएशिया का पहला खिताब जीतने का सपना टूटा
अनुभवी खिलाड़ियों से सजी क्रोएशियाई टीम का अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सुनहरा सपना टूट गया है. इस टीम ने पिछले वर्ल्ड कप में फाइनल खेला था, जहां उसे फ्रांस के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. क्रोएशिया एक ही बार 2018 में फाइनल तक पहुंची थी. जबकि क्रोएशियाई टीम तीसरी बार सुपर-4 में पहुंची. सबसे पहले 1998 में यह टीम तीसरे नंबर पर रही थी. इस बार भी वह सुपर-4 में ही हारकर बाहर हो गई. अब उसे नंबर-3 की लड़ाई के लिए दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली फ्रांस या मोरक्के से मुकाबला खेलना होगा.
क्लिक करें: मिस्ट्री गर्ल को कतर में भीड़ ने घेरा, विनर पर कर दी भविष्यवाणी, Video
अर्जेंटीना ने करारी हार से वर्ल्ड कप का आगाज किया था
बता दें कि अर्जेंटीना ने इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच सऊदी अरब के हाथों 1-2 से हारा था. इसके बाद लगातार मैचों में मैक्सिको और फिर पोलैंड को 2-0 से करारी शिकस्त देकर सुपर-16 में जगह बनाई. फिर प्री-क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. उसके बाद क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स की टीम को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. यहां भी क्रोएशिया को शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री कर ली है.
अर्जेंटीना और क्रोएशिया की स्टार्टिंग-11
अर्जेंटीना टीम: एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), लियोनेल मेसी (कप्तान), जूलियन अल्वारेज, एलेक्सिस मैकएलिस्टर, लिएंड्रो परेडेस, एंजो फर्नांडीज, रोड्रिगो डी पॉल, निकोलस टैगेलियाफिको, निकोलस ओटामेंडी, क्रिस्टियन रोमेरो और नहुएल मोलिना.
क्रोएशिया टीम: डोमिनिक लिवाकोविक (गोलकीपर), इवान पेरिसिक, लेडी क्रेमरिक, मारियो पासालिक, लुका मोड्रिक (कप्तान), माटेओ कोवासिक, मार्सेलो ब्रोज़ोविक, जोसिप जुरानोविक, जोस्को ग्वार्डिओल, बोर्ना सोसा और डेजान लवरेन.