scorecardresearch
 

FIFA World Cup 2022: मिस्ट्री गर्ल को कतर में भीड़ ने घेरा, विनर पर कर दी भविष्यवाणी, Video

अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार की देर रात को खेला जाना है. क्रोएशिया की मॉडल Ivana Knöll इस बीच सुर्खियां बटोर रही हैं, उन्होंने कतर से कुछ पोस्ट शेयर किए हैं जो वायरल हुए हैं.

Advertisement
X
Ivana Knöll
Ivana Knöll

कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. मंगलवार की देर रात को अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाना है. इस बीच वर्ल्ड कप की सबसे खूबसूरत फैन का तमगा पाने वाली Ivana Knöll लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. Ivana Knöll ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोहा की सड़कों पर फैन्स ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया है. 

Ivana Knöll ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि दोहा में मेरा हर दिन इसी तरह बीतता है, आप सभी फैन्स शानदार हैं. बता दें कि Ivana Knöll भी क्रोएशिया की हैं और वर्ल्ड कप की शुरुआत से ही वह सुर्खियों में बनी हुई हैं.
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ivana Knöll (@knolldoll)

कतर द्वारा स्टेडियम में छोटे कपड़े पहनने पर रोक लगाई गई थी, लेकिन लगातार Ivana Knöll ने इस तरह की ड्रेस पहनीं जो नियमों का उल्लंघन कर रही थी. इसके अलावा उन्होंने स्टेडियम के बाहर भी लगातार फैन्स से संपर्क साधा और अपने कई वीडियो वायरल भी किए. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ivana Knöll (@knolldoll)

Advertisement

 

क्रोएशिया और अर्जेंटीना की होने वाली भिड़ंत से पहले Ivana Knöll ने अपने ही अंदाज़ में बताया है कि सेमीफाइनल में कौन-सी टीम जीतने वाली है. अर्जेंटीना और क्रोएशिया की टी-शर्ट पहने हुए दो फैन पर Ivana Knöll ने फुटबॉल से हिट किया, जिसमें क्रोएशिया की टी-शर्ट पहने शख्स को बॉल लगी. ऐसे में Ivana Knöll ने कहा कि सेमीफाइनल मुकाबला क्रोएशिया ही जीत रहा है. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ivana Knöll (@knolldoll)

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के पूरे टूर्नामेंट में Ivana Knöll ने क्रोएशियाई झंडे के जैसी ड्रेस ही पहने हुए दिखी हैं. उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. Ivana Knöll के इंस्टाग्राम पर 25 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं. 

Advertisement
Advertisement