कप्तान हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला आईसीसी महिला विश्व कप खिताब जीता. इस ऐतिहासिक फाइनल में भारत ने 299 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रनों पर ही सिमट गई.