2025 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम है. 2 नवंबर 2025 को खेले गए फाइनल मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया और पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया का स्कोर 298/7 रहा. इसके जवाब में, लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 246 रन ही बना सकी. बता दें कि 2025 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन 30 सितंबर से 2 नवंबर 2025 तक हुआ. इस बार इसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से की. कुल 8 टीमों ने भाग लिया और मुक़ाबले भारत के नवी मुंबई, इंदौर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम तथा श्रीलंका के कोलंबो में खेले गए.
2025 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली टीमें.
भारत (मेजबान), ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश — सभी टीमों ने राउंड-रॉबिन प्रारूप में एक-दूसरे से खेला और टॉप चार टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया.
2025 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की प्रमुख बातें
भारतीय महिला टीम ने 2013 के बाद पहली बार घरेलू मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप खेला. यह महिला वर्ल्ड कप का उनका पहला खिताब है.
टूर्नामेंट में कुल 28 लीग मैच और 3 नॉकआउट मैच हुए. वेस्टइंडीज की टीम इस बार हिस्सा नहीं ले सकी क्योंकि उन्होंने क्वालिफाई नहीं किया.
फाइनल में भारत की शेफाली वर्मा ने 87 रन बनाए और गेंदबाजी में 2 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
दीप्ति शर्मा ने 58 रन की पारी के साथ गेंदबाजी में 5 विकेट (5/39) चटकाए और पूरे टूर्नामेंट की 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' रहीं.
यह टूर्नामेंट 30 सितंबर 2025 को शुरू होगा, जिसमें दुनिया की शीर्ष टीमें हिस्सा लेंगी.
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी संयुक्त रूप से भारत और श्रीलंका करेंगे.
दर्शकों की पहुंच बढ़ाना मुख्य कारण हैं. भारत और श्रीलंका दोनों के पास आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टेडियम हैं.
कुल 8 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी.
फाइनल मैच 2 नवंबर 2025 को होगा.
कुल 31 मैच होंगे, जिसमें 28 लीग/राउंड-रोबिन मैच और 3 नॉकआउट (2 सेमीफाइनल + 1 फाइनल) शामिल हैं.
पाकिस्तान और बांग्लादेश क्वालिफायर टूर्नामेंट से आई हैं.
पिछला महिला विश्व कप (2022) ऑस्ट्रेलिया ने जीता था.