scorecardresearch
 
Advertisement

India vs England 5th T20: टीम Virat का दिखा दम, इंग्लैंड की 36 रनों से हरा, भारत के नाम सिरीज!

India vs England 5th T20: टीम Virat का दिखा दम, इंग्लैंड की 36 रनों से हरा, भारत के नाम सिरीज!

भारत ने इंग्लैंड को टी-20 सिरीज में बुरी हार दी है. आखिरी मैच में 36 रनों से इंग्लैंड की हार हुई है. भारत ने 3-2 से सिरीज अपने नाम किया. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता लेकिन भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 225 रनों की बारिश की, जिसके करीब भी नहीं पहुंच सके इंग्लैंड के धुरंधर. इंग्लैंड की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन पर सिमट गई. देखें खास कार्यक्रम, विक्रांत गुप्ता के साथ.

Advertisement
Advertisement