scorecardresearch
 

WWE Wrestler Sanga: WWE रिंग में 'पुष्पा' की एंट्री, इंडियन रेसलर ने किया सिग्नेचर स्टेप, Video

अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा मूवी का फीवर WWE के रिंग में भी पहुंच गया है. भारतीय पहलवान सांगा ने एक मैच के दौरान अल्लू अर्जुन की नकल उतारी.

Advertisement
X
WWE रेसलर सांगा
WWE रेसलर सांगा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेसलर सांगा ने उतारी अल्लू अर्जुन की नकल
  • पिछले साथ रिलीज हुई थी पुष्पा मूवी

अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा मूवी का क्रेज लोगों के बीच में अब भी कायम है. यह मूवी पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसके डायलॉग्स फेमस हो चुके हैं. विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, रवींद्र जडेजा जैसे कई क्रिकेटर्स अल्लू अर्जुन की नकल उतार चुके हैं.

अब पुष्पा मूवी का बुखार WWE के रिंग में भी पहुंच गया है. डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान सांगा ने एक मुकाबले के दौरान अल्लू अर्जुन की नकल उतारी. सांगा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस  वीडियो को सांगा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saurav_Gurjar (@sanga_wwe)

भारतीय पहलवान सांगा का ऑरजिनल नाम सौरभ गुर्जर है. वह इन दिनों नेक्स्ट 2.0 के रिंग में दूसरे रेसलर्स का सामना कर रहे हैं. हाल ही में सांगा का मुकाबला शियॉन क्विन से था, जिन्हें मात देने के बाद सौरभ गुर्जर ने पुष्पा का सिग्नेचर स्टेप किया.

पुष्पा मूवी का श्रीवल्ली सॉन्ग काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने को कम्पोज श्री प्रसाद ने किया है और इसके बोल चंद्रबोस ने लिखे हैं. इस गाने को यूट्यूब अबतक करोड़ों लोग  देख चुके हैं. इस गाने के हिंदी वर्जन को जावेद अली ने गाया है. वहीं ओरिजनल वर्जन को सिड श्रीराम ने आवाज दी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement