scorecardresearch
 

WTC Final Day 2 Highlights: डब्ल्यूटीसी फाइनल में दूसरे दिन विकेटों का पतझड़... ऑस्ट्रेलिया की लीड इतनी, साउथ अफ्रीका भी मुकाबले में

Australia vs South Africa, WTC Final 2025 Day2: वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप के फाइनल में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 212 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम अपनी पहली पारी में 138 रनों पर सिमट गई. फिर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 8 विकेट गिर चुके हैं.

Advertisement
X
Lungi Ngidi (Photo-ICC/Getty Images)
Lungi Ngidi (Photo-ICC/Getty Images)

वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप (WTC) 2023-25 के फाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेल‍िया की टक्कर जारी है. लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मुकाबले में दो का खेल समाप्त हो चुका है. दूसरे दिन (12 जून) स्टम्प तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए. ऑस्ट्रेलिया की कुल लीड अब 218 रनों की हो चुकी है और उसके 2 विकेट शेष हैं. नाथन लायन 1 और मिचेल स्टार्क 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.

दूसरे दिन भी गिरे 14 विकेट

बता दें कि साउथ अफ्रीका की पहली पारी दूसरे दिन लंच के बाद 138 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों की अहम लीड मिली. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 212 रन बनाए थे. खेल के पहले दिन 14 विकेट गिरे थे. फिर दूसरे दिन भी 14 ही विकेट गिरे. मुकाबला फिलहाल बराबरी का लग रहा है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही. उस्मान ख्वाजा महज 6 रनों के निजी स्कोर पर कगिसो रबाडा का शिकार बने. फिर रबाडा ने कैमरन ग्रीन को भी 0 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया. सलामी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के रूप में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, जो 22 रनों के निजी स्कोर पर मार्को जानसेन का शिकार बने. फिर लुंगी एनगिडी ने स्टीव स्मिथ (13 रन) को आउट करके साउथ अफ्रीकी टीम को चौथी सफलता दिलाई.

Advertisement

पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले ब्यू वेबस्टर (9 रन) भी कमाल नहीं कर पाए और उन्हें लुंगी एनगिडी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. फिर वियान मुल्डर ने ट्रेविस हेड (9 रन) को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 66 रन कर दिया. कप्तान पैट कमिंस (6 रन) भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए और उनकी पारी का अंत एनगिडी ने किया. 73 रनों पर सात विकेट गिरने के बाद एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क के बीच आठवें विकेट के लिए 61 रनों की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप हुई. कगिसो रबाडा ने एलेक्स कैरी को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. कैरी ने 5 चौके की मदद से 50 गेंदों पर 43 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अबतक का स्कोरकार्ड: (144/8, 40 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
मार्नस लाबुशेन कैच काइल वेरेने, बोल्ड मार्को जानसेन 22
उस्मान ख्वाजा कैच काइल वेरेने, बोल्ड कगिसो रबाडा 6
कैमरन ग्रीन कैच वियान मुल्डर, बोल्ड कगिसो रबाडा 0
स्टीव स्मिथ LBW लुंगी एनगिडी 13
ट्रेविस हेड बोल्ड वियान मुल्डर 9
ब्यू वेबस्टर LBW लुंगी एनगिडी 9
एलेक्स कैरी LBW कगिसो रबाडा 43
पैट कमिंस बोल्ड लुंगी एनगिडी 6
मिचेल स्टार्क नाबाद 16*
नाथन लायन नाबाद 1*

विकेट पतन: 28-1 (उस्मान ख्वाजा, 10.2 ओवर), 28-2 (कैमरन ग्रीन, 10.4 ओवर), 44-3 (मार्नस लाबुशेन, 17.5 ओवर), 48-4 (स्टीव स्मिथ, 18.5 ओवर), 64-5 (ब्यू वेबस्टर, 22.6 ओवर), 66-6 (ट्रेविस हेड, 23.4 ओवर), 73-7 (पैट कमिंस, 24.5 ओवर), 134-8 (एलेक्स कैरी, 38.2 ओवर)

Advertisement

पैट कमिंस ने झटके 6 विकेट, दिलाई ऑस्ट्रेलिया को अहम लीड

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 212 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने 30 रनों के स्कोर पर ही चार विकेट खो दिए. एडेन मार्करम (0), रयान रिकेल्टन (16), वियान मुल्डर (6) और ट्रिस्टन स्टब्स (2) कुछ खास नहीं कर पाए. फिर टेम्बा बावुमा और बेडिंघम ने साउथ अफ्रीका को कोई और नुकसान नहीं होने दिया था. पहले दिन की समाप्ति तक साउथ अफ्रीका ने चार विकेट पर 43 रन बनाए.

खेल के दूसरे दिन कप्तान टेम्बा बावुमा और डेविड बेडिंघम ने समझबूझ भरी बैटिंग की और साउथ अफ्रीका को पहले घंटे के खेल में कोई नुकसान नहीं होने दिया. बावुमा की नजरें जम चुकी थीं और लग रहा था कि वो बड़ी पारी खेल सकते हैं, लेकिन विपक्षी टीम के कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें एक अच्छी गेंद पर फंसा लिया. बावुमा ने चार चौके और एक छक्के की मदद से 84 गेंदों पर 36 रन बनाए. बावुमा और बेडिंघम के बीच पांचवें विकेट के लिए 64 रनों की पार्टनरशिप हुई.

टेम्बा बावुमा के आउट होने के बाद डेविड बेडिंघम ने काइल वेरेने के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. वेरेने (13 रन) क्रीज पर सेट हो चुके थे, लेकिन पैट कमिंस ने उनकी पारी को समाप्त कर दिया. दो गेंद बाद ही कमिंस ने मार्को जानसेन को भी पवेलियन भेज दिया, जो खाता भी नहीं खोल पाए. पैट कमिंस ने फिर डेविड बेडिंघम को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराके पारी में अपने पांच विकेट पूरे किए. बेडिंघम ने 111 गेंदों पर 45 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल रहे.

Advertisement

बेडिंघम के आउट होने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम की पारी सिमटने में देर नहीं लगी. केशव महाराज (7 रन) रन आउट हुए, वहीं कगिसो रबाडा को पैट कमिंस ने आउट किया. कमिंस ने कुल छह विकेट झटके, वहीं मिचेल स्टार्क को दो सफलताएं हासिल हुईं. जोश हेजलवुड को भी एक सफलता मिली.

साउथ अफ्रीका की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (138/10, 57.5 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
एडेन मार्करम बोल्ड मिचेल स्टार्क 0
रयान रिकेल्टन कैच उस्मान ख्वाजा, बोल्ड मिचेल स्टार्क 16
वियान मुल्डर बोल्ड पैट कमिंस 6
टेम्बा बावुमा कैच मार्नस लाबुशेन, बोल्ड पैट कमिंस 36
ट्रिस्टन स्टब्स बोल्ड जोश हेजलवुड 2
डेविड बेडिंघम कैच एलेक्स कैरी, बोल्ड पैट कमिंस 45
काइल वेरेने LBW पैट कमिंस 13
मार्को जानसेन कॉट एंड बोल्ड पैट कमिंस 0
केशव महाराज रन आउट 7
कगिसो रबाडा कैच ब्यू वेबस्टर, बोल्ड पैट कमिंस 1
लुंगी एनिगडी नाबाद 0*

विकेट पतन: 0-1 (एडेन मार्करम, 0.6 ओवर), 19-2 (रयान रिकेल्टन, 8.4 ओवर), 25-3 (वियान मुल्डर, 15.2 ओवर), 30-4 (ट्रिस्टन स्टब्स, 20.2 ओवर), 94-5 (टेम्बा बावुमा, 39.2 ओवर), 126-6 (काइल वेरेने, 51.3 ओवर), 126-7 (मार्को जानसेन, 51.6 ओवर), 135-8 (डेविड बेडिंघम, 55.2 ओवर), 138-9 (केशव महाराज, 56.5 ओवर), 138-10 (कागिसो रबाडा , 57.1 ओवर)

पहली पारी में रबाडा के 'पंजे' में फंसे कंगारू

Advertisement

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 212 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्यू वेबस्टर ने सर्वाधिक 72 रन बनाए, जिसमें 11 चौके शामिल रहे. वहीं पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 10 चौके की मदद से 66 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजा कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके. वहीं मार्को जानसेन को तीन सफलता हासिल हुईं. केशव महाराज और एडेन मार्करम को भी एक-एक विकेट मिला.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (242/10, 56.4 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
उस्मान ख्वाजा कैच डेविड बेडिंघम, बोल्ड कगिसो रबाडा 0
मार्नस लाबुशेन कैच काइल वेरेने, बोल्ड मार्को जानसेन 17
कैमरन ग्रीन कैच एडेन मार्करम, बोल्ड कगिसो रबाडा 4
स्टीव स्मिथ कैच मार्को जानसेन, बोल्ड एडेन मार्करम 66
ट्रेविस हेड कैच काइल वेरेने, बोल्ड मार्को जानसेन 11
ब्यू वेबस्टर कैच डेविड बेडिंघम, बोल्ड कगिसो रबाडा 72
एलेक्स कैरी बोल्ड केशव महाराज 23
पैट कमिंस बोल्ड कगिसो रबाडा 1
मिचेल स्टार्क बोल्ड कगिसो रबाडा 1
नाथन लायन मार्को जानसेन 0
जोश हेजलवुड नाबाद 0*

व‍िकेट पतन: 12-1 (उस्मान ख्वाजा, 6.3 ओवर), 16-2 (कैमरन ग्रीन, 6.6 ओवर), 46-3 (मार्नस लाबुशेन, 17.6 ओवर), 67-4 (ट्रेविस हेड, 23.2 ओवर), 146-5 (स्टीव स्मिथ, 41.6 ओवर), 192-6 (एलेक्स कैरी, 51.1 ओवर), 199-7 (पैट कमिंस, 52.4 ओवर), 210-8 (वेबस्टर, 54.4 ओवर), 211-9 (नाथन लायन, 55.5 ओवर), 212-10 (मिचेल स्टार्क, 56.4 ओवर).

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 101 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 54 मुकाबले जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका को 26 में जीत मिली है. 21 मुकाबले ड्रॉ रहे. यानी आंकड़ों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी रहा है.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

ऑस्ट्रेल‍िया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement