scorecardresearch
 

WTC Final Day 1: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 212 पर सिमटी, साउथ अफ्रीका का स्कोर 43/4

Australia vs South Africa, WTC Final 2025 Day1 : WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप) 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच खेला जा रहा है. बुधवार (11 जून) को इस मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 212 पर सिमट गई. इसके जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका भी खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 43 रन बना सकी थी.

Advertisement
X
कगिसो रबाडा ने उस्मान ख्वाजा को शून्य पर आउट किया (Credit: Getty)
कगिसो रबाडा ने उस्मान ख्वाजा को शून्य पर आउट किया (Credit: Getty)

WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप) 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच खेला जा रहा है. बुधवार (11 जून) को इस मुकाबले का पहला दिन था. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता था. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 212 के स्कोर पर सिमट गई. कगिसो रबाडा ने 5 विकेट झटके और बैबस्टर और स्मिथ ने फिफ्टी जड़ी. वहीं, साउथ अफ्रीका जब बैटिंग के लिए उतरी तो उसकी भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 43 रन बनाए. क्रीज पर कप्तान टेम्बा बावुमा और बेडिंघम मौजूद हैं.

Advertisement

ऐसी रही साउथ अफ्रीका की बैटिंग

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 212 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका को झटका लगा और मिचेल स्टार्क ने मार्करम को चलता किया. मार्करम खाता भी नहीं खोल सके. इसके बाद 9वें ओवर में रेयान रिकेल्टन भी सस्ते में आउट हो गए. उन्हें भी स्टार्क ने आउट किया. रिकेल्टन के बल्ले से 16 रन आए. इसके बाद मुल्डर को कप्तान कमिंस ने बोल्ड किया. फिर स्टब्स को हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया. कप्तान टेम्बा बावुमा क्रीज पर हैं. उनके साथ डेविड बेडिंघम मौजूद हैं. दोनों को एक बड़ी साझेदारी करनी होगी, अभी ऑस्ट्रेलिया 169 रनों से आगे है.

ऐसी रही ऑस्ट्रेलियी की बल्लेबाजी

WTC फाइनल में ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. कंगारू टीम की हालत बेहद खराब हुई. उस्मान ख्वाजा 19 गेंद खेलने के बाद 0 पर कग‍िसो रबाडा की गेंद पर  स्ल‍िप पर डेव‍िड बेड‍िंघम को कैच थमा बैठे. ख्वाजा सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए. इसके बाद ठीक इसी ओवर की आख‍िरी गेंद पर कैमरन ग्रीन भी 4 रन बनाकर रबाडा की आख‍िरी गेंंद पर एडेन मार्करम को कैच दे बैठे.  इसके बाद लाबुशेन और स्मिथ के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन यॉन्शन ने लाबुशेन को पवेलियन का रास्ता दिखाया, लाबुशेन के बल्ले से 17 रन निकले. इसके बाद यॉन्शन ने ही ट्रैविस हेड को भी आउट कर दिया. इसके बाद मार्करम ने स्टीव स्मिथ को आउट किया और फिर एलेक्स कैरी को महाराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद अगले ही ओवर में पैट कमिंस को रबाडा ने आउट कर दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम महज 212 के स्कोर पर सिमट गई.

Advertisement

व‍िकेट पतन: 1-12 (उस्मान ख्वाजा, 6.3 ओवर), 2-16 (कैमरन ग्रीन, 6.6 ओवर), 46-3 (लाबुशेन, 18), 67-4 (ट्रैविस हेड, 23.2), स्टीव स्मिथ (42), एलेक्स कैरी (51), पैट कमिंस (53), वेबस्टर (55), लियोन (57), मिचेल स्टार्क (59)

लॉर्ड्स में पहली बार WTC फाइनल का मुकाबला हो रहा है. यह मुकाबला 15 जून तक निर्धारित है.,वहीं इस मुकाबले के ल‍िए र‍िजर्व डे भी रखा गया है. ऑस्ट्रेल‍िया और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान 10 जून तक कर दिया था. रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 113 साल पहले लॉर्ड्स के मैदान पर साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से हराया था. 

साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेल‍िया का हेड टू हेड 
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 101 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 54 मैच जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका को 26 में जीत मिली है. 21 मैच ड्रॉ रहे.

जब ऑस्ट्रेल‍िया-साउथ अफ्रीका न्यूट्रल टेस्ट खेले
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक तीन न्यूट्रल टेस्ट मैच खेले गए हैं, और तीनों 1912 में हुए थे. इनमें से दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने मैनचेस्टर और लॉर्ड्स में जीते थे, जबकि नॉटिंघम वाला मैच ड्रॉ रहा था.  लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 40 टेस्ट खेले हैं, जिनमें 18 जीते हैं, 7 हारे हैं और 15 ड्रॉ हुए हैं. वहीं साउथ अफ्रीका ने वहां 18 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 6 जीते हैं, 8 हारे हैं और 4 ड्रॉ रहे हैं. 

Advertisement

WTC फाइनल के ल‍िए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

WTC फाइनल के ल‍िए ऑस्ट्रेल‍िया की प्लेइंग 11:  उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड. 

Live TV

Advertisement
Advertisement