scorecardresearch
 

WTC Final 2025 South Africa vs Australia: टेम्बा बावुमा ने किया WTC फाइनल के ल‍िए प्लेइंग 11 का ऐलान, नंबर 3 पर खेलेगा ये युवा ख‍िलाड़ी

ICC WTC Final 2025, SA vs AUS:: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने किया वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप फाइनल के ल‍िए प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.

Advertisement
X
Temba Bavuma and Pat Cummins with the Test mace ahead of the WTC final  (Credit: ICC)
Temba Bavuma and Pat Cummins with the Test mace ahead of the WTC final (Credit: ICC)

 WTC Final 2025 South Africa vs Australia:: वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप (WTC) फाइनल 2025  के ल‍िए साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. 

Advertisement

अफ्रीका टीम ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ होने वाली इस रोमांचक अल्टीमेट टेस्ट के लिए एक मजबूत टीम की घोषणा की है. इस टीम में आईपीएल में खेलने वाले एडेन मार्करम, रयान र‍िकेल्टन ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, कग‍िसो रबाडा, लुंगी एनग‍िडी भी शामिल हैं. 

बावुमा के नेतृत्व वाली साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार WTC फाइनलिस्ट बनी है. टीम में बल्लेबाजी क्रम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी डेविड बेडिंघम (12 मैच 645 रन) हैं. इसके बाद खुद कप्तान टेम्बा बावुमा (7 मैच 609 रन) हैं. रयान रिकेल्टन टॉप पर बल्लेबाजी करेंगे. वहीं प्लेइंग 11 में शामिल एडेन मार्कराम और ट्रिस्टन स्टब्स से भी शानदार खेल की आस होगी. 

यह भी पढ़ें: जानें कब और कहां देख सकते हैं WTC Final, JioHotstar के अलावा ये है ऑप्शन

Advertisement

WTC फाइनल में वियान मुल्डर नंबर 3 पोज‍िशन पर खेलेंगे. बावुमा ने कहा- मुल्डर इस पोजीशन पर अभी बहुत युवा है, लेकिन मैंने उसके साथ खेला है, उसे देखा है, और पिछले दो साल में उसके रेड-बॉल क्रिकेट में तरक्की को भी देखा है. यह निर्णय उसके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए है, हम उस पर भरोसा कर रहे हैं और उसे वही करने की आजादी दे रहे हैं, जो वह सबसे अच्छे तरीके से करता है. 

केशव महाराज अफ्रीकी टीम में एकमात्र फुलटाइम स्पिनर हैं. उनके साथ गेंदबाजी की लाइनअप में कगिसो रबाडा, मार्को जानसेन और लुंगी एनग‍िडी भी शामिल हैं. टीम में में डेन पेटरसन भी थे, जो पाकिस्तान के खिलाफ पिछले टेस्ट सीरीज में अच्छी फॉर्म में थे, पर बावुमा ने लुंगी को शामिल करने के पीछे की वजह भी बताई. वह बोले- हमने लुंगी को इसल‍िए चुना है,  क्योंकि वह तेज गेंदबाजी में खास है, और हमें उसकी क्षमता पर भरोसा है. 

 WTC फाइनल के ल‍िए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमन. ट्रैवल‍िंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट. 

Live TV

Advertisement
Advertisement