scorecardresearch
 

लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने की प्रैक्टिस... तो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को लगी मिर्ची, WTC फाइनल से है कनेक्शन

WTC फाइनल से पहले पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा सेटबैक लगा. कंगारू टीम को शुरुआत में लॉर्ड्स के मैदान पर प्रैक्टिस की इजाजत नहीं मिली. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दावा किया कि भारतीय टीम की वजह से ऐसा हुआ.

Advertisement
X
Shubman Gill  (PTI Photo)
Shubman Gill (PTI Photo)

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र (2024-25) का फाइनल 11 जून (बुधवार) से क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. इस फाइनल से पहले पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा. कंगारू टीम को लॉर्ड्स में शुरुआत में प्रैक्टिस की इजाजत नहीं मिली. रिपोर्ट के मुताबिक कंगारू टीम को यह बताया गया कि लॉर्ड्स का मैदान ट्रेनिंग के लिए उपलब्ध नहीं है. ऐसे में टीम को तीन घंटे की यात्रा करनी पड़ी ताकि खिलाड़ी एक वैकल्पिक ट्रेनिंग ग्राउंड खोज सकें.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया टीम को क्यों नहीं मिली इजाजत?

ऑस्ट्रेलियाई टीम को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में अभ्यास के लिए मना किए जाने की असली वजह साफ नहीं हुई है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दावा किया कि भारतीय टीम की वजह से ऐसा हुआ. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक भारतीय टीम लॉर्ड्स में अभ्यास कर रही थी, इसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम को प्रैक्टिस की अनुमति नहीं मिली. Fox Cricket ने आरोप लगाया कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कीमत पर लॉर्ड्स में प्रैक्टिस करने की अनुमति दी गई, ऐसे में पैट कमिंस की टीम को वहां से लौटा दिया गया.

यह भी पढ़ें: 'विराट कोहली से रोहित शर्मा की तुलना बंद करो...', पूर्व क्रिकेटर ने एक्सपर्ट्स को लगाई लताड़

Fox Cricket की रिपोर्ट में इस बात को हाइलाइट किया गया कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल 11 जून से शुरू हो रहा है, लेकिन भारतीय टीम अपना पहला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून को खेलेगी. वहीं भारतीय टीम को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलना है, जो 10 जुलाई से शुरू होगा.

Advertisement

कमिंस ने दिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बड़ा बयान

हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को रविवार को लॉर्ड्स में अभ्यास करने का मौका मिल गया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टीम की तैयारियों और लॉर्ड्स में खेलते वक्त होने वाली लगातार आलोचनाओं के बारे में बात की.

Australia's Pat Cummins reacts during a practice session at Lord's cricket ground in London, on June 9 ahead of the ICC World Test Championship...

पैट कमिंस कहते हैं, 'मुझे लगता है कि आज सुबह लॉर्ड्स स्टेडियम का यह सबसे अच्छा रूप है. यहां कोई नहीं है, जो अच्छा है. इस बार सब कुछ शांतिपूर्ण रहेगा. पिछली एशेज सीरीज के दौरान माहौल काफी गर्म हो गया था, लेकिन मुझे लगता है अब लोग सीख गए होंगे और इस बार ज्यादा सभ्य होंगे.'

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन... प्रैक्टिस सेशन के दौरान इंजर्ड हुए उप-कप्तान ऋषभ पंत!

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.
ट्रैवलिंग रिजर्व: ब्रैंडन डोगेट.

WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीकी टीम: टोनी डी जोरजी, रयान रिकेल्टन, एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेने, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पीटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी.

Advertisement

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 का पूरा शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन

Live TV

Advertisement
Advertisement