Kolkata Knight riders IPL 2024 Auction, Players List: इस बात पर यकीन करना अब भी थोड़ा मुश्किल हो रहा कि जिस कोलकाता नाइटराइडर्स ने केवल एक खिलाड़ी (मिचेल स्टार्क को) खरीदने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर डाले. उसके बाद उन्होंने बाकी 10 खिलाड़ी करीब 7 करोड़ करोड़ में खरीद लिए.
इन सब खिलाड़ियों को खरीदने के लिए KKR टीम के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम के CEO वेंकी मैसूर (Venky Mysore), कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit), असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) व अन्य लोग दुबई के कोकाकोला एरिना में मौजूद थे.
जैसे ही कोलकाता ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा, इसके बाद तुरंत बाद ही ही वेंकी मैसूर मुस्कराए और गौतम गंभीर के कंधे पर हाथ रख दिया. यानी यह पहले से ही केकेआर की रणनीति का हिस्सा था कि वो हर हाल में मिचेल स्टार्क को खरीदना ही चाहते हैं. वेंकी ने ऑक्शन के बाद कहा कि हर ऑक्शन हमेशा से ही टेंशन देने वाला रहता है.
2011 में उनका KKR के साथ पहला साल था, उस समय गौतम गंभीर को टीम में 11.04 करोड़ की कीमत में खरीदा था. यह उस समय का रिकॉर्ड प्राइज था, तब भी टीम गौतम गंभीर को खरीदना चाहती थी. इस तरह उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मिचेल स्टार्क को भले ही उन्होंने रिकॉर्ड कीमत में खरीदा हो, पर वो बहुत ही एक्साइटिंग खिलाड़ी हैं. वेंकी ने कहा कि उनकी फ्रेंचाइजी कीमत के हिसाब से खिलाड़ी को नहीं आंकती है.
Surreal 🫣
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
INR 24.75 Crore 💰#KKR fans, make way for Mitchell Starc who's ready to bowl in 💜💛#IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/E6dfoTngte
यानी वेंकी के इस बयान से यह स्पष्ट है कि कोलकाता इस माइंडसेट के साथ जाती है, अगर कोई खिलाड़ी उन्हें खरीदना है तो फिर उसे खरीदने के लिए किसी भी कीमत पर टीम जाने को तैयार रहती है.
𝙒𝙚𝙡𝙘𝙤𝙢𝙚 𝙗𝙖𝙘𝙠 𝙩𝙤 𝙆𝙆𝙍 💜
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
Venky Mysore's text message to Mitchell Starc after that RECORD bid 💰
The @KKRiders CEO is overjoyed to celebrate the historic buy with none other than Gautam Gambhir 🤗#IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/gY5VZHsXuM
यहां एक बात और समझना जरूरी है कि कि जब मिचेल स्टार्क को लेकर बोली लग रही थी तो ऐसा लगा कि मेंटर गौतम गंभीर और केकेआर का खेमा ह तय करके बैठे थे कि वो किसी भी कीमत में उन्हें टीम में लाएंगे. करीब 17 मिनट की बोली लगने के बाद स्टार्क केकेआर के पाले में गए.
आखिरी में केकेआर और गुजरात टाइटन्स के बीच स्टार्क को कंपटीशन देखने को मिला. बहरहाल, जब स्टार्क को इतने करोड़ों की कीमत में खरीदा गया तो उन्हें खुद भी यकीन नहीं हुआ. स्टार्क केवल 2014 और 2015 आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम की ओर से खेले हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स 32.7 करोड़ पर पर्स मे लेकर आईपीएल ऑक्शन में आए थे, इसमें किसी भी टीम से भरने के लिए सबसे अधिक स्लॉट थे. इनमें चार विदेशी खिलाड़ी समेत 12 खिलाड़ियों को भरने का मौका था.
आईपीएल ऑक्शन से पहले कोलकाता को एक भारतीय विकेटकीपर, एक अनुभवी तेज गेंदबाज और स्पिन को छोड़कर सभी विभागों के लिए बैकअप चाहिए थे.
मिचेल स्टार्क पर खर्च किए गए 24.75 करोड़ रुपये अब लंबे समय तक सुर्खियों में रहेंगे. ऑक्शन के बाद पेस अटैक में अब मिचेल स्टार्क और गस एटकिंसन के साथ चेतन सकारिया भी आ गए हैं. बिहार के मध्यम गति के तेज गेंदबाज साकिब हुसैन भी KKR में आ गए हैं. हालांकि उन्होंने अब तक केवल 2 टी20 मैच खेले हैं. अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान भी अब केकेआर के पाले में हैं
बल्लेबाजी में रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड और मनीष पांडे के आने से और मजबूती मिली है, वहीं अंडर 19 खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी पर भी केकेआर ने दांव लगाया है. इसके इतर केकेआर ने एकमात्र भारतीय विकेटकीपर के रूप में केएस भरत को शामिल किया.
कोलकाता नाइट राइडर्स के रिटेन किए गए खिलाड़ी: नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज, श्रेयस अय्यर, जेसन रॉय, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती.
Good Knight! 💜 pic.twitter.com/4KPEoNPQzD
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 19, 2023
7 करोड़ 10 लाख में खरीदे 10 खिलाड़ी
केकेआर ने जहां स्टार्क को रिकॉर्ड आईपीएल कीमत में खरीदा. उन्हें खरीदने के लिए कुल पर्स 75.69 % का प्रतिशत खर्च किया. वहीं केएस भरत, चेतन सकारिया, अंगकृष रघुवंशी, श्रीकर भरत, रमनदीप सिंह , शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, शाकिब हुसैन को 7 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीद लिया.
IPL 2024 ऑक्शन में खरीदे गए कोलकाता के खिलाड़ी
केएस भरत (50 लाख रुपये), चेतन सकारिया (50 लाख रुपये), मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये), अंगकृष रघुवंशी (20 लाख रुपये), श्रीकर भरत (50 लाख रुपये), रमनदीप सिंह (20 लाख रुपये, शेरफेन रदरफोर्ड (1.5 करोड़), मनीष पांडे (50 लाख रुपये), मुजीब उर रहमान (दो करोड़ रुपये), गस एटकिंसन (1 करोड़ रुपये) और शाकिब हुसैन (20 लाख रुपये).