What is Boxing Day Test: अमूमन तौर पर हम देखते हैं कि 26 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका में होने वाले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहते हैं. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में यह हर साल की परंपरा रही है कि 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट और 2 या 3 जनवरी से न्यू ईयर टेस्ट मैच खेला जाता है.
इस साल भी ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू मैदान पर बॉक्सिंग डे में ही इंग्लैंड के साथ भिड़ेगी और दक्षिण अफ्रीका को भारतीय टीम के साथ 3 टेस्ट मुकाबलों की शुरुआत करनी है.
टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों टेस्ट मैचों का काफी ज्यादा महत्व माना जाता है. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका जैसे देश हर वर्ष कोशिश करते हैं कि वो अपने साल का अंत बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ ही करें और नए साल का आगाज न्यू ईयर टेस्ट के साथ. बॉक्सिंग डे सिर्फ क्रिकेट तक ही सीमित नहीं है, क्रिसमस के बाद आमतौर पर कॉमनवेल्थ देशों में इसे लेकर एक खास मान्यता भी है.
क्यों मनाया जाता है बॉक्सिंग-डे?
25 दिसंबर को क्रिसमस मनाने के बाद ठीक अगले दिन 26 दिसंबर को बॉक्सिंग-डे कहा जाता है. इसके पीछे के कुछ खास कारण हैं. दरअसल, बॉक्सिंग-डे क्रिसमस के दिन भी छुट्टी न लेकर काम करने वालों को उनके काम के सलाम करने का दिन माना जाता है. क्रिसमस पर लोग एक-दूसरे और जरूरतमंदों को गिफ्ट बॉक्स देकर मनाते हैं. और इसी वजह से क्रिसमस के अगले दिन को बॉक्सिंग-डे से जोड़ दिया गया.
खेल में बॉक्सिंग डे
क्रिकेट के अलावा भी दूसरे कई खेलों में बॉक्सिंग डे के दिन मुकाबले खेले जाते हैं. क्रिकेट में कुछ देशों में बॉक्सिंग-डे टेस्ट के साथ घरेलू टूर्नामेंट्स के बड़े मुकाबले भी होते हैं. इसके साथ ही फुटबॉल में भी इंग्लिश प्रीमियर लीग, स्कॉटिश प्रीमियरशिप के मुकाबले भी होते हैं.
क्रिकेट में पहली बार बॉक्सिंग डे मुकाबला साल 1892 में ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट में खेला गया था. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के लिए खेला गया था.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज भी बॉक्सिंग डे यानि 26 दिसंबर से शुरू होगी. भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली सीरीज जीत का इंतजार है और यह भारतीय टीम के लिए इस मुल्क में सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है.