scorecardresearch
 

Virat Kohli Fan: विराट का 74वां शतक लगते ही फैन ने रचाई शादी, पूरा किया ये वादा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसमें विराट कोहली पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. देखा जाए तो विराट एशिया कप 2022 से पहले तक खराब फॉर्म में थे और वह तीन सालों से शतक नहीं लगा पा रहे थे. ऐसे में एक क्रिकेेट फैन ने कसम खा ली थी कि वह कोहली के 71वां शतक बनानेे के बाद ही शादी करने के बारे में सोचेगा.

Advertisement
X
विराट कोहली और उनका फैन
विराट कोहली और उनका फैन

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के दुनिया भर में करोड़ों फैन्स है. विराट कोहली फिलहाल धाकड़ फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो शतक जड़ दिए. इससे पहले विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ भी तीसरे वनडे मुकाबले में शतक लगाया था.

विराट एशिया कप 2022 से पहले तक खराब फॉर्म में थे और वह काफी महीनों से शतक नहीं लगा पा रहे थे. कोहली के फैन्स भी उनकी फॉर्म को लेकर तब काफी चिंतित हुआ करते थे. अमन अग्रवाल नाम के एक क्रिकेट प्रशंसक ने ठान लिया था कि वह तब तक शादी करने के बारे में नहीं सोचेंगे जब तक कि विराट कोहली अपना 71वां शतक नहीं बना लेते. अमन अग्रवाल एक मुकाबले के दौरान मैदान पर इससे जुड़ा बैनर भी लेकर आए थे.

अब अपने वादे पर खरे उतरते हए अमन ने पूर्व कप्तान के शतकीय सूखे की समाप्ति के बाद ही शादी के बंधन में बंधे. अमन की शादी 15 जनवरी को हुई. खास बात है कि विराट कोहली ने उसी दिन अपना 74वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया. अमन अग्रवाल ने अपनी शादी वाली पोशाक में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर के बैकग्राउंड में टीवी पर विराट कोहली भी दिख रहे हैं.

Advertisement

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में नाबाद 166 रनों की पारी खेली थी. यह भारतीय जमीं पर विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर रहा. कोहली ने अपनी पुरानी फॉर्म वापस पा ली है और इस पूर्व कप्तान ने अपनी पिछली 4 वनडे पारियों में से 3 में शतक लगाए हैं, कोहली के अब वनडे इंटरनेशनल में शतकों की संख्या 46 हो गई है जो सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड से तीन कम है.

सचिन को इस मामले में छोड़ा था पीछे

166 रनों की पारी के साथ ही विराट कोहली ने घरेलू मैदानों में सर्वाधिक शतक लगाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. कोहली ने भारतीय जमीं पर 21 शतक जड़े हैं, जो सचिन के मुकाबले एक ज्यादा हैं. कोहली अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में भाग लेंगे.

 

Advertisement
Advertisement