scorecardresearch
 

विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर? गावस्कर ने बताया ODI का असली किंग कौन

सुनील गावस्कर ने रांची में विराट कोहली के 52वें वनडे शतक के बाद कहा कि वनडे क्रिकेट में कोहली सबसे महान हैं. उन्होंने बताया कि कोहली को लेकर खिलाड़ियों के बीच सर्वसम्मति है. गावस्कर ने रिकी पोंटिंग की तारीफ़ का ज़िक्र करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई से इस तरह की प्रशंसा दुर्लभ है.

Advertisement
X
रांची में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा (Photo: ITG)
रांची में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा (Photo: ITG)

विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर... क्रिकेट का असली किंग कौन? इसपर सोशल मीडिया से लेकर आम बातचीत में खूब बहस होती है. रांची में विराट कोहली के 52वें वनडे शतक ने इस बहस को नए सिरे से जिंदा किया है. पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने इसका स्पष्ट जवाब देते हुए कहा कि कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां बहुत कम खिलाड़ी कभी पहुंचे हैं, और शायद कोई उनसे आगे नहीं.

क्या बोले सुनील गावस्कर

कोहली की इस पारी पर प्रतिक्रिया देते हुए गावस्कर ने कहा कि जिन्होंने उनके साथ और उनके खिलाफ खेला है, उनमें लगभग सर्वसम्मति है. यह सिर्फ मैं नहीं हूं. जिन लोगों ने उनके साथ और उनके खिलाफ खेला है, वे सब मानते हैं कि वह वनडे फॉर्मेट के सबसे महान खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा. यह सिर्फ प्रशंसा नहीं, बल्कि वर्षों के अनुभव से बनी एक सामूहिक राय है.

गावस्कर ने अपनी बात को और मजबूत करते हुए रिकी पोंटिंग का उदाहरण दिया. पोंटिंग ने हाल ही में कहा कि कोहली वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं जिन्हें उन्होंने देखा है. गावस्कर ने कहा, “ऑस्ट्रेलियाई से तारीफ़ मिलना बहुत ही दुर्लभ है. अगर कोई ऑस्ट्रेलियाई कहता है कि वह सबसे अच्छा है, तो इस पर बहस की गुंजाइश ही नहीं होती.” पोंटिंग की यह टिप्पणी सिर्फ साधारण प्रशंसा नहीं, बल्कि कड़ी प्रतिस्पर्धा में जन्मा एक सम्मान है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोहली ने लगाया शतक तो ड्रेसिंग रूम में उछल गए रोहित शर्मा, सेलिब्रेशन का Video वायरल

तेंदुलकर से तुलना पर क्या बोले

सचिन तेंदुलकर की तुलना स्वाभाविक थी, और गावस्कर ने इसे बिना किसी झिझक के संबोधित किया. तेंदुलकर के 51 वनडे शतक लंबे समय तक अटूट लगते थे. अब कोहली उससे आगे निकल चुके हैं. गावस्कर ने कहा, “सचिन 51 शतकों के साथ सबसे ऊपर थे, लेकिन जब आप महान सचिन तेंदुलकर को पार करते हैं, तब आपको पता चल जाता है कि आप कहां खड़े हैं. इस समय वह लगभग शिखर पर अकेले खड़े हैं.”

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने जड़ा 83वां शतक... रांची में फिर गरजा किंग का बल्ला, कई रिकॉर्ड ध्वस्त

बता दें कि इस मुकाबले में विराट कोहली ने 135 रनों की पारी खेली. यह उनके वनडे करियर का 52वां शतक था. सचिन ने अपने वनडे करियर में 51 शतक लगाए हैं. हालांकि, सचिन के कुल 100 इंटरनेशनल शतक हैं जबकि कोहली के नाम अब 83 शतक हो गए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement