scorecardresearch
 

Virat Kohli-Gautam Gambhir Interview: मैदान पर भ‍िड़ने वाले कोहली-गंभीर का 'मसालेदार' इंटरव्यू, जर्नल‍िस्ट बनकर खींची एक-दूसरे की टांग, VIDEO

Kohli-Gambhir Interview: चेन्नई टेस्ट से पहले विराट कोहली-गौतम गंभीर ने लिया एक दूसरे का 'मसालेदार' इंटरव्यू लिया. इस इंटरव्यू के दौरान दोनों ने एक दूसरे की सर्वश्रेष्ठ पार‍ियों, मैदान पर एग्रेसन को लेकर तमाम सवाल पूछे.

Advertisement
X
Virat Kohli Gautam Gambhir Interview, BCCI released Video (Credit: BCCI)
Virat Kohli Gautam Gambhir Interview, BCCI released Video (Credit: BCCI)

Virat Kohli Gautam Gambhir Interview: चेन्नई में बांग्लादेश संग होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर एक अलग अवतार में नजर आए. दोनों ने जर्नल‍िस्ट बनकर एक दूसरे का 'मसालेवाला' इंटरव्यू लिया. इस दौरान दोनों ही ख‍िलाड़‍ियों ने एक दूसरे की शानदार पार‍ियों का भी जिक्र किया. वहीं कोहली ने इस दौरान गंभीर ने कुछ ऐसा सवाल पूछ लिया, जिस पर गंभीर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए और ठहाके लगाकर हंसने लगे. इंटरव्यू की शुरुआत में कोहली ने कहा कि यह हम दोनों का मसालेदार इंटरव्यू है. 

BCCI ने इस स्पेशल इंटरव्यू के वीड‍ियो को जारी किया है. इस दौरान यह दोनों ही दिग्गज ने बताया कि कैसे दोनों का माइंड क्रिकेट फील्ड पर काम करता है. टीम इंड‍िया के हेड कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली का यह संभवत: पहला ऐसा वीडियो इंटरव्यू है. जहां वे  एक-दूसरे से सवाल करते हुए दिखे.

ध्यान रहे कि कोहली और गंभीर के बीच आईपीएल 2023 और उससे पहले 2013 में फाइट हुई थी. लेकिन आईपीएल 2024 और टीम इंड‍िया के हेड कोच बनने के बाद कोहली और गंभीर के बीच शानदार बॉन्ड‍िंग देखने को मिल रही है. 

हेड कोच गंभीर ने इस दौरान विराट कोहली के इस ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे को याद किया, जहां किंग कोहली ने रनों का अंबार लगा दिया था. 2014-15 के उस ऑस्ट्रेलिया दौरे में विराट कोहली ने 692 रन बनाए, इनमें चार शतक शामिल थे. 

Advertisement

वहीं गंभीर ने खुद की न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ खेली गई नेप‍ियर में खेली गई पारी की भी चर्चा की. जहां वह लगातार दो द‍िनों तक डटे रहे थे, नतीजतन भारत ने उस मैच को ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका न‍िभाई थी. 

उस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 619 रन का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में भारतीय टीम 305 रन बना सकी, इसके बाद न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन दिया. गंभीर ने दूसरी पारी में 436 गेंदों पर 137 रन बनाए और दो दिनों की अवधि में 643 मिनट तक पारी खेली. बाद में वेलिंगटन में एक और ड्रॉ के बाद भारत ने सीरीज 1-0 से जीती थी.

गंभीर ने कोहली संग बातचीत करते हुए कहा कि उनको नहीं लगता कि वह कभी फ‍िर दोबारा ऐसा जिंदगी में कर पाएंगे. इस तरह के जोन में वह संभवत: कभी और नहीं आ पाएंगे. 

यहां देखें फुल वीड‍ियो 

मैदान पर तकरार पर गंभीर-कोहली क्या बोले 

इस दौरान किंग कोहली ने गौतम गंभीर से पूछा किया कि क्या जब आप व‍िपक्षी टीम के ख‍िलाड़‍ियों से बात (तकरार) करते हैं, तो क्या ऐसा लगता है कि आप अपने जोन से हट रहे हैं या इससे आपको और मोटिवेशन मिलता है?

यह सुनकर गंभीर ने कोहली से कहा- मेरे से ज्यादा तकरार तो आपकी होती हैं. मुझे लगता है इसका जवाब आप ज्यादा बेहतर तरीके से दे सकते हैं. यह कहते ही दोनों हंसने लगे.

Advertisement

फ‍िर कोहली ने गंभीर से हंसते हुए कहा- मैं तो यह ढूंढ रहा हूं कि क्या कोई मेरी बात से एग्री करता है या नहीं. मैं यह नहीं बोल रहा कि यह गलत है, पर कोई तो बोले कि 'हां' यही होता है. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement