scorecardresearch
 

Virat Kohli Record: मैदान पर उतरते ही विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी

Virat Kohli Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मैच नंबर-20 मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही विराट कोहली ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है.

Advertisement
X
विराट कोहली ने रचा इतिहास. (BCCI)
विराट कोहली ने रचा इतिहास. (BCCI)

Virat Kohli Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मैच नंबर-20 मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही विराट कोहली ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है. 

विराट कोहली बने 13 हजारी

इस मैच में विराट कोहली ने अपने टी20 करियर में 13 हजार रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वो दुनिया के 5वें खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं, ऐसा करने वाले भारत के वो पहले खिलाड़ी हैं. उनसे पहले क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड ने ऐसा किया है. कोहली ने ये कीर्तिमान रचने के लिए 386 मुकाबलों में बल्लेबाजी की है. 

टी20 क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी
14562 - Chris Gayle (381)
13610 - Alex Hales (474)
13557 - Shoaib Malik (487)
13537 - Kieron Pollard (594)
13001* - Virat Kohli (386)


मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): विल जैक्स, रयान रिकेलटन, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विघ्नेश पुथुर.

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पड्डीकल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल.

मुंबई की टीम में दो बदलाव

इस मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस की टीम में दो बदलाव हुए हैं. करीब 93 दिनों बाद जसप्रीत बुमराह की मैदान पर वापसी हुई है. वहीं, पिछले मैच में इंजरी के चलते बाहर हुए रोहित शर्मा भी अब टीम में शामिल हैं. जबकि आरसीबी बिना बदलाव के मैदान में उतरी है.

यह भी पढ़ें: MI vs RCB Live Score, IPL 2025: 100 के पार पहुंचा आरसीबी का स्कोर, विराट कोहली की फिफ्टी

ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मौजूदा सीजन में अब तक तीन मैचों में से 2 में जीत हासिल की है. अब आरसीबी गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार से वापसी करने के लिए बेताब होगी. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने अभी तक चार में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की. मुंबई ने एकमात्र जीत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में हासिल की थी और उसके खिलाड़ी इस मैच से प्रेरणा लेने की कोशिश करेंगे.

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की टीम बेंगलुरु पर हमेशा ही भारी रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए, जिसमें मुंबई ने 19 में जीत दर्ज की है. जबकि 14 में बेंगलुरु को जीत मिली है. मगर पिछले 5 मुकाबले देखें तो इसमें आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आता है. पिछले 5 मैचों में से आरसीबी ने 3 जीते हैं.

Advertisement

मुंबई Vs बेंगलुरु IPL में हेड टू हेड
कुल मैच: 33
मुंबई जीता: 19
बेंगलुरु जीता: 14

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement