scorecardresearch
 

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल 2031 तक इंग्लैंड में ही खेला जाएगा, ICC ने लगाई मेजबानी पर मुहर

आईसीसी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, बोर्ड ने 2027, 2029 और 2031 संस्करणों के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेज़बानी के अधिकार इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को देने की पुष्टि की है, हाल के सफल आयोजनों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

Advertisement
X
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका ने जीता WTC का खिताब.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका ने जीता WTC का खिताब.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा रविवार को जारी प्रेस रिलीज में पुष्टि की गई है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल अब 2031 तक इंग्लैंड में ही आयोजित होता रहेगा. इस प्रतिष्ठित इवेंट की मेज़बानी इसकी शुरुआत से ही इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) कर रहा है, और अब आगामी तीन संस्करणों – 2027, 2029 और 2031 के लिए भी यह सिलसिला जारी रहेगा.

आईसीसी ने कहा कि यह निर्णय ईसीबी की पिछले तीन संस्करणों की सफल मेज़बानी और इंग्लैंड के शुरुआती ग्रीष्मकालीन मौसम में आयोजन की लॉजिस्टिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. अब तक के डब्ल्यूटीसी फाइनल इंग्लैंड के तीन अलग-अलग मैदानों पर खेले गए हैं:

-साउथैम्प्टन (2021)
-द ओवल (2023)
- लॉर्ड्स (2025)

आईसीसी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, बोर्ड ने 2027, 2029 और 2031 संस्करणों के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेज़बानी के अधिकार इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को देने की पुष्टि की है, हाल के सफल आयोजनों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. हालांकि, इससे पहले यह खबर आई थी कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) इस फाइनल की मेज़बानी को भारत लाने के लिए इच्छुक था, लेकिन फिलहाल ऐसा होता नजर नहीं आ रहा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: England WTC Points Table: लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर भी इंग्लैंड ने कर द‍िया 'ब्लंडर', WTC अंक कटे, तीसरे स्थान पर जा खिसका

इस बैठक में इन मुद्दों पर भी बनी सहमति

विस्थापित अफगान मूल की महिला क्रिकेटरों के लिए सहयोग जारी रहेगाः आईसीसी, बीसीसीआई, ईसीबी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर यह पहल कर रहा है, जिसमें हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग, घरेलू मैचों में अवसर और महिला विश्व कप 2025 (भारत) व टी20 विश्व कप 2026 (इंग्लैंड) में भागीदारी शामिल है.

यूएसए क्रिकेट को तीन महीने की चेतावनी

आईसीसी ने दोहराया कि यूएसए क्रिकेट को तीन महीने में निष्पक्ष चुनाव कराने और प्रशासनिक ढांचे में सुधार लाने होंगे, वरना कड़ी कार्रवाई हो सकती है.

तीन नए एसोसिएट सदस्य प्रतिनिधि सीईसी में निर्वाचित

* गुरुमूर्ति पलानी (फ्रांस क्रिकेट)
* अनुराग भटनागर (क्रिकेट हांगकांग)
* गुरदीप क्लैर (क्रिकेट कनाडा)

दो नए एसोसिएट सदस्य बोर्ड शामिल

आईसीसी ने दो नए देशों को एसोसिएट सदस्य का दर्जा दिया है. इनमें  तिमोर-लेस्ते क्रिकेट फेडरेशन और जाम्बिया क्रिकेट यूनियन का नाम शामिल है. अब आईसीसी के कुल सदस्य देशों की संख्या 110 हो गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement