scorecardresearch
 

England WTC Points Table: लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर भी इंग्लैंड ने कर द‍िया 'ब्लंडर', WTC अंक कटे, तीसरे स्थान पर जा खिसका

भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति के कारण इंग्लैंड के दो WTC अंक काटे गए. इसके साथ ही उसे मैच फीस का 10% जुर्माना भी देना पड़ा. इंग्लैंड की अंक संख्या 24 से घटकर 22 हो गई, जिससे उनका पॉइंट प्रतिशत 66.67% से घटकर 61.11% हो गया.

Advertisement
X
इंग्लैंड के WTC अंक कटे, तीसरे स्थान पर खिसका. (Getty)
इंग्लैंड के WTC अंक कटे, तीसरे स्थान पर खिसका. (Getty)

भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान धीमी ओवर गति (Slow over-rate) के कारण इंग्लैंड के 2 अंक काटे गए हैं. इसके बाद अब वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंक तालिका में एक पायदान नीचे खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गई है.

सोमवार को मिली 22 रनों से जीत के बावजूद बेन स्टोक्स और उनकी टीम पर उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया. मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने यह सजा तब दी, जब इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित समय में 2 ओवर कम फेंकने की दोषी पाई गई.

आईसीसी ने अपने बयान में कहा, 'खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर गति के उल्लंघन से जुड़ा है, निर्धारित समय में हर ओवर कम फेंकने पर खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.'

आईसीसी ने आगे बताया, 'इसके अलावा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खेल नियमों के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार, हर एक ओवर कम होने पर टीम से एक अंक काटा जाता है. इसी कारण इंग्लैंड के कुल अंकों में से 2 अंक घटा दिए गए हैं.'

Advertisement

इंग्लैंड के वर्ल्ड टेस्ट टेस्ट चैम्पियनशिप में अंक 24 से घटकर 22 हो गए हैं (कुल 36 में से), जिससे उनका पॉइंट प्रतिशत (PCT) भी 66.67% से घटकर 61.11% हो गया है. इस वजह से श्रीलंका, जिसका पॉइंट प्रतिशत 66.67% है, इंग्लैंड को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर आ गया है.

PCT

ऑस्ट्रेलिया WTC तालिका में 100% PCT के साथ शीर्ष पर है, उन्होंने अब तक तीनों मुकाबले जीते हैं. वहीं भारत का PCT फिलहाल 33.33% है और वह चौथे स्थान पर है.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया और प्रस्तावित दंड को मान लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी. मैदानी अंपायर पॉल राइफल तथा शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, तीसरे अंपायर अहसान रजा और चौथे अंपायर ग्राहम लॉयड ने यह आरोप लगाए थे.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement