scorecardresearch
 

India England Tour 2025: इंग्लैंड दौरे के ल‍िए टीम इंड‍िया का ऐलान कब होगा, BCCI ने बताई तारीख... टेस्ट कप्तान पर भी आया बड़ा अपडेट

भारत के नए टेस्ट कप्तान और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा के ल‍िए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा अपडेट बताया है. इसी सप्ताह के अंत में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेट रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के रूप में टेस्ट कप्तान की घोषणा कर सकती है, जो इंग्लैंड में अपेक्षाकृत युवा टीम की कप्तानी करेंगे.

Advertisement
X
Virat kohli, Rohit Sharma, Jasprit Bumrah and Shubman Gill (AP/File photo)
Virat kohli, Rohit Sharma, Jasprit Bumrah and Shubman Gill (AP/File photo)

भारत के नए टेस्ट कप्तान और आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा पर बड़ा अपडेट आया है. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी और हेड कोच गौतम गंभीर 24 मई को भारतीय टीम का ऐलान कर सकते हैं. वहीं इसी तारीख को भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान भी किया जाएगा. 

जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की चिंताओं के बीच शुभमन गिल को इस भूमिका के लिए सबसे आगे बताया जा रहा है. बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में दो टेस्ट मैचों सहित तीन टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया है. 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (2024-25) के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम चुनी थी. भारत का आगामी इंग्लैंड दौरा भी ऑस्ट्रेलिया दौरे की तरह काफी लंबा रहने वाला है. ऐसे में इस बात की संभावना है कि इंग्लैंड दौरे के लिए भी भारतीय चयनकर्ता 18 सदस्यीय टीम चुन सकते हैं. 

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय संभावित टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल,. केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर, करुण नायर.

Advertisement

ये खिलाड़ी भी सेलेक्शन के दावेदार: अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आकाश दीप, अभिमन्यु ईश्वरन, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, तनुष कोटियन, नवदीप सैनी, खलील अहमद.

ईश्वरन भारत ए के कप्तान नियुक्त
पिछले सप्ताह सेलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम की घोषणा की थी. जहां अभिमन्यु ईश्वरन कैंटरबरी और नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैचों के लिए टीम की अगुआई करेंगे. ऋषिकेश कानितकर भारत ए के मैचों लिए हेड कोच होंगे. मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के पूरा होने के बाद, गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच के लिए टीम में शामिल होंगे. 


इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम -
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुतार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे

इंग्लैंड की धरती पर भारत का रिकॉर्ड 
इंग्लैंड की धरती पर भारत की जीत का टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में भारत ने अब तक (1932-2022) 67 टेस्ट मैच खेले है.  इनमें से भारत को सिर्फ 9 टेस्ट में जीत मिली है, जबकि 36 मैचों में हार झेलनी पड़ी. 22 मैच ड्रॉ रहे.  महेंद्र सिंह धोनी (2011-2014) का कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की धरती पर खराब रिकॉर्ड रहा. 9 टेस्ट मैचों में भारत को एक ही जीत मिली, जबकि इंग्लिश टीम को 7 में जीत मिली. एक मैच ड्रॉ रहा.

Advertisement

20 जून से शुरू हो रही है सीरीज 
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ हेडिंग्ले के लीड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होने वाली है, जिसका पहला मैच 20 से 24 जून तक होगा. अगला टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में 2 से 6 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा.तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा. फ‍िर मैनचेस्टर 23 जुलाई से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा. इस रोमांचक सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल में खेला जाना है. 

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement