Suryakumar Yadav, World Cup 2023: एशिया कप 2023 में चैम्पियन बनने के बाद अब भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है. सीरीज का पहला मैच शुक्रवार (22 सितंबर) को मोहाली में खेला जाएगा.
इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी खेलना है. ऐसे में कंगारू टीम के खिलाफ फर्स्ट वनडे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें वर्ल्ड कप को लेकर भी काफी अहम अपडेट दिए.
27 वनडे मैचों में शतक नहीं लगा सके सूर्या
द्रविड़ ने सबसे अहम अपडेट टी20 के नंबर-1 प्लेयर सूर्यकुमार यादव को लेकर दिया. सूर्या भले ही टी20 में घातक बल्लेबाज हों, लेकिन वो अब तक वनडे फॉर्मेट में बुरी तरह फ्लॉप नजर आए हैं. इसके बावजूद कोच ने वर्ल्ड कप को लेकर सूर्या पर पूरा भरोसा जताया है. साथ ही यह तक कह दिया कि वर्ल्ड कप में सूर्या की जगह एकदम पक्की है.
यदि सूर्या का वनडे में ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए, तो वो भी बेहद खराब ही नजर आता है. उन्होंने अब तक 27 वनडे मैच खेले, जिसमें उनका एवरेज 24.40 का रहा है, जो बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. इस दौरान सूर्या ने 537 रन बनाए. सूर्या वनडे में अब तक सिर्फ 2 ही फिफ्टी लगा सके हैं. जबकि शतक का खाता तक नहीं खुला. बता दें कि सूर्या ने 14 मार्च 2021 को वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था.
'सूर्या को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है'
द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सूर्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले दो मुकाबलों में पूरा मौका मिलेगा. कोच ने कहा, 'उन्हें (सूर्या) 27 तारीख को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. सूर्या वर्ल्ड कप टीम में हैं. हम उसका पूरा सपोर्ट करते हैं, क्योंकि उसके पास अलग ही क्वालिटी है, जो हमने देखी है. हमने यह टी20 में भी देखा है.'
बता दें कि वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बदलाव की आखिरी तारीख 28 सितंबर है. इसी वजह से द्रविड़ ने 27 तारीख का जिक्र किया. कोच ने कहा, 'हम जानते हैं कि वो नंबर-6 पर कितने प्रभावी हो सकते हैं. वो मैच पलटने की ताकत रखते हैं. यह साफ है कि हम उनके पीछे हैं. उम्मीद है कि वो इन तीन मैचों (ऑस्ट्रेलियाई सीरीज) में सबकुछ बदल देंगे.'
सूर्या ने वनडे में बनाया शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड
सबसे बड़ी बात यह भी जानने वाली है कि यह साल सूर्या के लिए वनडे में बेहद ही खराब रहा है. इस साल सूर्या ने कुल 11 वनडे मैच खेले, जिसमें 15.30 के बेहद खराब औसत से सिर्फ 153 रन बनाए. इसी दौरान सूर्या लगातार 3 वनडे मैचों में गोल्डन डक (मैच की पहली बॉल) पर आउट हुए थे और बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया. सूर्या दुनिया के अकेले प्लेयर हैं, जो किसी तीन मैचों की सीरीज में लगातार 3 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम:
पहले 2 मैचों के लिए टीम: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
तीसरे मैच के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (चोट से ठीक होने पर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल:
पहला वनडे- 22 सितंबर - मोहाली
दूसरा वनडे- 24 सितंबर - इंदौर
तीसरा वनडे- 27 सितंबर - राजकोट