scorecardresearch
 

IND vs BAN T20 World CUP: अर्शदीप का जादू, राहुल की वापसी... बांग्लादेश पर मिली जीत के ये रहे बड़े फैक्टर

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 5 रनों से पराजित कर दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर आ गई है और उसका सेमीफाइनल में जाना लगभग तय हो चुका है. पूरे मुकाबले के दौरान भारत की ओर से शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिला.

Advertisement
X
केएल राहुल और अर्शदीप सिंह
केएल राहुल और अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम जीत की पटरी पर लौट आई है. बुधवार (2 नवंबर) को एडिलेड ओवल में खेले गए मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से पराजित किया. बारिश से प्रभावित मुकाबले में बांग्लादेश को डीएलएस नियम के तहत 16 ओवर में 151 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह छह विकेट पर 145 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर आ गई और उसका सेमीफाइनल में जाना लगभग तय हो चुका है.

देखा जाए भारत-बांग्लादेश के बीच सुपर-12 का यह मुकाबला सांसों को रोक देने वाला था और आखिरी बॉल तक यह साफ नहीं था कि कौन सी टीम मैच जीतने जा रही है. इस पूरे मुकाबले के दौरान भारत की ओर से शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिले और जीत के काफी सारे फैक्टर रहे. आइए जानते हैं इस बारे में.

क्लिक करें- बांग्लादेश पर भारत की जीत से बौखलाए पाकिस्तानी फैन्स, अंपायर्स पर लगाया बड़ा आरोप

अर्शदीप सिंह का गेंद से जादू: तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखा रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भी अर्शदीप सिंह का जलवा देखने का मिला. अर्शदीप ने जहां विपक्षी कप्तान शाकिब अल हसन और अफीफ हुसैन के विकेट चटकाए. वहीं मैच के आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को सिर्फ 14 रन बनाने दिए. यानी कि अर्शदीप सिंह भारत की जीत के एक अहम फैक्टर थे.

Advertisement

विराट कोहली का किंग अवतार: विराट कोहली ने उम्मीदों के मुताबिक एक बार फिर बल्ले से दमदार खेल दिखाया. कोहली ने महज 44 बॉल पर 64 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था. कोहली की ही पारी का नतीजा था कि भारतीय टीम 184 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. कोहली का मौजूदा टूर्नामेंट में यह तीसरा अर्धशतक रहा. इससे पहले कोहली ने पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी खेली थीं.

kohli

केएल राहुल का ऑलराउंड खेल: इस मुकाबले के पहले तक केएल राहुल की फॉर्म पर सवाल खड़े हो रहे थे. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में केएल का क्लास देखने को मिला. केएल राहुल ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए महज 32 बॉल पर 50 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे. यही नहीं केएल राहुल ने फील्डिंग में भी कमाल किया और भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बन चुके लिटन दास को डायरेक्ट थ्रो पर रन-आउट किया. लिटन दास का विकेट गिरने के बाद ही भारत मुकाबले में वापस आ सका.

हार्दिक पंड्या का बॉलिंग कमाल: ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी इस मुकाबले में गेंद से भारतीय टीम के लिए गेमचेंजर साबित हुए. बल्ले से महज 5 रन बनाने वाले हार्दिक पंड्या ने मोसाद्दिक हुसैन और यासिर अली के विकेट चटकाए. यही नहीं हार्दिक पंड्या ने बांग्लादेशी पारी के 15वें ओवर में सिर्फ 11 रन दिए जिससे बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 20 रन बनाने की कठिन चुनौती मिल पाई.

Advertisement

क्लिक करें- भारत से हार के बाद रोने लगा यह बांग्लादेशी प्लेयर, फैन्स भी हुए गमगीन

सूर्या की आतिशी पारी: मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ भी अपने बल्ले का जौहर दिखाया. सूर्या ने महज 16 बॉल पर 30 रनों की पारी खेल डाली जिसमें चार चौके शामिल थे. सूर्या की इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम बीच के ओवरों में रनगति को बरकरार रखने में कामयाब रही. आपको याद दिला दें कि सूर्यकुमार यादव अब टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन चुके हैं.

बारिश का भी मिला फायदा: देखा जाए तो बारिश ने इस मुकाबले में भारतीय टीम का बखूबी साथ दिया. बारिश आने से पहले तक बांग्लादेश ने सात ओवर में बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिए थे. उस समय तक बांग्लादेश डीएलएस नियम के मुताबिक 17 रनों से आगे था. लेकिन बारिश के बाद जब खेल शुरू हुआ तो बांग्लादेशी टीम का मोमेंटम टूट गया और वह टारगेट तक नहीं पहुंच पाई.


 

Advertisement
Advertisement