Mumbai Indians IPL 2024: मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान जब से हार्दिक पंड्या बने हैं, तब से ही लगातार इस तरह की अफवाहें फैल रही हैं कि टीम को कई खिलाड़ी छोड़ सकते हैं. इसमें सबसे पहले मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम आया, अब कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और ईशान किशन कैप्टंसी में चेंज के कारण फ्रेंचाइजी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं.
दरअसल, रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया जाना मुंबई इंडियंस समेत तमाम क्रिकेट फैन्स को रास नहीं आया. लोगों ने खुलकर मुंबई इंडियंस की आलोचना की. रोहित 10 सालों से मुंबई इंडियंस टीम की कमान संभाल रहे थे. उनकी कप्तानी में ही मुंबई की टीम 5 बार आईपीएल चैंपियंस बनी थी. यही देखते हुए इस फैसले ने कई लोगों को चौंका दिया.
अब इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ रही हैं कि सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर भारतीय खिलाड़ी फ्रेंचाइजी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. लेकिन, अब मुंबई इंडियंस टीम के एक अधिकारी ने इन बातों को खारिज कर दिया है और कहा है कि इस सीजन में कोई भी खिलाड़ी फ्रेंचाइजी से बाहर नहीं जाएगा.
इस अधिकारी ने सीनियर खिलाड़ियों के टीम छोड़ने की अफवाहों को गलत बताया. उन्होंने 'क्रिकबज' से कहा, 'खबरें पूरी तरह से फर्जी और झूठी हैं. मुंबई इंडियंस का कोई भी खिलाड़ी हमें नहीं छोड़ रहा है, ना ही हमसे कोई ट्रेड किया जाएगा.'
इस अधिकारी ने आगे कहा, 'निर्णय लेने से पहले प्रत्येक खिलाड़ी को विश्वास में लिया गया था, रोहित को भी सूचित किया गया था और वह डिसीजन लेने के प्रोसेस का हिस्सा थे.' हालांकि रोहित को लेकर बाद में भी मुंबई की ओर से सफाई आई कि वो टीम में बने रहेंगे.
मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर ने दी सफाई
मुंबई इंडियन के हेड कोच मार्क बाउचर से भी जब रोहित को लेकर फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में अच्छी तरह से सोचा गया था. वहीं इस बारे में फ्रेंचाइजी की लीडरशिप यूनिट के साथ चर्चा की गई थी. बाउचर ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से एक बदलाव का दौर है, यह क्रिकेट का खेल है. मुंबई इंडियंस आगे बढ़ रही है. रोहित हमारे लिए शानदार रहे हैं. वह हमारे लिए एक दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं.'
कप्तानी में बदलाव को लेकर चल रही नाराजगी की अफवाहों पर बाउचर ने कहा, 'क्या मैं इस बारे में कुछ कह सकता हूं? मैं इसे लेकर ज्यादा श्योर नहीं हूं. मेरा मतलब है कि मैंने सोशल मीडिया पर इस तरह की सभी तरह की अफवाहें सुनी हैं, लेकिन मैं इसके अंदर ज्यादा नहीं गया. मैं यह कह सकता हूं कि इसे हमने इस चीज को बहुत बेहतर तरीके से संभाला है. हम आसपास की चीजों से संबंधित भावनाओं को समझते हैं, यह मुंबई इंडियंस के लिए एक ट्रांजिशन वाला फेस है."
क्या है आईपीएल की ट्रेड विंडो का रूल
कई मीडिया रिपोर्टों में यह बात कही गई है कि बुधवार (20 दिसंबर) को ट्रेड विंडो खुलने के बाद कुछ खिलाड़ी अलग-अलग फ्रेंचाइजी में ट्रेड करना चाह रहे हैं. आईपीएल के नियमों के मुताबिक, लीग शुरू होने से 30 दिन पहले तक विंडो खुली रहेगी.