वैसे तो आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो चुकी है, लेकिन सबको इंतजार भारत-पाकिस्तान मुकाबले का है. भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है.
सुनील गावस्कर का मानना है कि भारत-पाकिस्तान मैच का महत्व वर्ल्ड कप जीतने जैसा ही है. गावस्कर ने कहा कि लोगों में इस मैच को लेकर काफी उत्सकुता है, जिसके चलते यह टूर्नामेंट के सबसे महत्वपूर्ण मैचों में से एक होगा. गावस्कर ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दौरान ये बातें कहीं.
सुनील गावस्कर ने कहा, 'हमें विश्व कप जीतना है, लेकिन यह मैच महत्वपूर्ण है. यदि आप आम आदमी से पूछेंगे तो वह कहेगा कि हमें पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करना जरूरी है. लेकिन हमें विश्व कप भी जीतना है. हम निश्चित रूप से वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदार हैं. इस बारे में कोई संदेह नहीं है.'
हरभजन ने दिया ये बयान
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पूर्व ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह ने भी शिरकत की. भज्जी ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार नहीं बताया. हरभजन ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान आगे जा पाएगा. वो एक अच्छी टी20 टीम हैं, लेकिन मैंने एशिया कप और अभ्यास मैचों में जो देखा है, वे सामान्य से कमतर टीम दिखती हैं. मुझे ये भी नहीं दिख रहा कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बदलेगा.
पाकिस्तान की टीम छह साल बाद भारत आई है. इससे पहले उसने साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा किया था. आईसीसी टूर्नामेंट्स या एशिया कप में ही भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होती है. दोनों देशों के बीच पिछली बार 2012-13 में भारतीय जमीं पर द्विपक्षीय सीरीज हुई थी. तब पाकिस्तान ने तीन एकदिवसीय और दो टी20 मुकाबलों के लिए भारत का दौरा किया. जहां वनडे सीरीज में पाक टीम 2-1 से विजयी हुई थी, वहीं टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी.
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड, बेंगलुरु