scorecardresearch
 

2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित-विराट? सुनील गावस्कर ने दिया हैरान करने वाला जवाब

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली शायद ही 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर चयन समिति को लगता है कि वे उस समय भी टीम में उतना ही बड़ा योगदान देंगे जितना अभी दे रहे हैं, तो ये दोनों खिलाड़ी अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं.

Advertisement
X
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास.
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास.

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली शायद ही 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे. ऐसा भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है. गावस्कर ने कहा कि टी20 अंतरराष्ट्रीय और अब टेस्ट क्रिकेट से इस्तीफा देने के बाद वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की उनकी संभावनाओं  पर काफी असर पड़ेगा.

गावस्कर ने ‘स्पोर्ट्स् टुडे’ से कहा, ‘नहीं, मुझे नहीं लगता कि वे खेलेंगे (वनडे वर्ल्ड कप)’. उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि वे तब तक खेलेंगे. इसकी हालांकि संभावना है कि वे अगले एक साल में शानदार लय में आ जाएं और लगातार शतक बनाते रहें. अगर ऐसा होता है तो भगवान भी उन्हें टीम से बाहर नहीं कर पाएंगे.’

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Test retirement News: पहले रोहित शर्मा, अब व‍िराट कोहली? 4 दिन में ROKO का टेस्ट युग खत्म, ऐसा रहा क्रिकेट कर‍ियर

रोहित और विराट की जोड़ी ने भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. गावस्कर ने कहा, ‘वे खेल के इस प्रारूप में बहुत बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. क्या हमें लगता है कि वे 2027 वर्ल्ड कप के लिए टीम में होंगे? क्या वे उस तरह का योगदान दे पाएंगे, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है?’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘इस पर चयन समिति को काफी विचार करना होगा. अगर चयन समिति को लगता है कि वे उस समय भी टीम में उतना ही बड़ा योगदान देंगे जितना अभी दे रहे हैं, तो ये दोनों खिलाड़ी अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं.’

यह भी पढ़ें: फैमिली, युवाओं को चांस या 2027 की प्लानिंग...विराट कोहली के अचानक टेस्ट संन्यास के पीछे हैं ये 5 कारण

कोहली के संन्यास के फैसले से गावस्कर हैरान नहीं

कोहली के संन्यास के फैसले से भारत के पूर्व कप्तान गावस्कर हैरान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने चयनकर्ताओं से बातचीत के बाद ही यह फैसला लिया होगा. उन्होंने इस बात की सराहना की कि वे अपनी शर्तों पर राष्ट्रीय टीम से अलग हुए. गावस्कर ने कहा, ‘हर कोई चाहता था कि ये दोनों खिलाड़ी अपनी शर्तों पर खेल को अलविदा कहें और वही हुआ.’

गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट के भले के लिए इस मामले से शानदार तरीके से निपटने का श्रेय मौजूदा चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर को दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं कभी चयनकर्ता नहीं रहा हूं, इसलिए मुझे उनके बारे में ज्यादा पता नहीं है. आप हालांकि टीम का विकास देखना चाहते हैं. आप टीम को तेजी से आगे बढ़ते देखना चाहते हैं. ऐसे में कभी-कभी आपको खेल की जरूरत के मुताबिक कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं.’

Advertisement

'... अगला टेस्ट कप्तान बुमराह को बनाना चाहिए'

गावस्कर ने बुमराह के चोटिल होने की चिंताओं को खारिज करते उन्हें भारत का अगला टेस्ट कप्तान बनाने का समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए जसप्रीत बुमराह टीम का कप्तान होना चाहिए. अगर आप किसी और को नियुक्त करते हैं, तो वे हमेशा बुमराह से एक अतिरिक्त ओवर चाहेंगे क्योंकि वह आपका नंबर एक गेंदबाज है. उसके पास किसी भी समय विकेट लेने में सक्षम है और ऐसे में आप हमेशा एक अतिरिक्त ओवर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘बुमराह अगर खुद कप्तान होंगे तो उन्हें पता होगा कि उन्हें कब ब्रेक लेना है. उन्हें अपने शरीर और कार्यभार की जानकारी होगी.’

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement