scorecardresearch
 

Asia Cup 2023: श्रीलंका में शर्मनाक है बांग्लादेश का रिकॉर्ड, कौन जीतेगा आज... शाकिब-शनाका की संभाव‍ित प्लेइंग 11 आई सामने?

एश‍िया कप 2023 के एक अहम मुकाबले में आज श्रीलंका और बांग्लादेश की भ‍िड़ंत होगी. वैसे देखा जाए तो बांग्लादेश का रिकॉर्ड बहुत खराब है. आज (31 अगस्त) को पल्लीकेल में होने वाले मैच पहले जानें प्रीव्यू, मैच की प्लेइंग इलेवन के बारे में...

Advertisement
X
Asia Cup 2023 Sri Lanka Vs Bangladesh: Shakib Al Hasan vs Danush shanka
Asia Cup 2023 Sri Lanka Vs Bangladesh: Shakib Al Hasan vs Danush shanka

Asia Cup 2023, Bangladesh vs Sri Lanka Match, SL vs BAN, Cricket Match No 2 Updates:  एशिया कप 2023 के दूसरे मैच में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आज (31 अगस्त) आमने-सामने होंगी. एक ओर बांग्लादेश की टीम श्रीलंका में अपने 33 में से 28 मैच हारी है, लेकिन पिछले तीन एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) में उनकी टीम दो बार फाइनल में भी पहुंची हैं. ऐसे में बांग्लादेश को एकदम कमजोर समझ लेना श्रीलंका पर भारी पड़ सकता है. 

बांग्लादेश ने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में सिर्फ एक वनडे मैच खेला है, जो उसने जीता था. वनडे क्रिकेट में श्रीलंका का बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा जीत प्रतिशत 81.63% है. केवल पाकिस्तान का प्रतिशत (86.48) अधिक है. पर, श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पिछले दस मैचों में से चार में हार का सामना किया है.

2021 के बाद से पहले 10 ओवर में श्रीलंका और बांग्लादेश के गेंदबाजो ने खूब विकेट लिए हैं. श्रीलंका 41 वनडे मैचों में कुल 68 विकेट लेकर इस मामले में टॉप 10 टीमों में नंबर एक पर है, वहीं 38 मैचों में 62 विकेट लेकर बांग्लादेश इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. 

Asia Cup 2023 की फुल कवरेज के ल‍िए यहां क्ल‍िक करें

श्रीलंका की टीम की मजबूती

पथुम निसंका ने वनडे फॉर्मेट में पिछले दो साल में लगभग 53 के एवरेज से 1178 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा श्रीलंकाई बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ना ने भी इस साल 60.1 की औसत से 10 मैचों में 481 रन बनाए हैं. 2020 से 2022 तक कुसल मेंडिस का वनडे में प्रदर्शन अच्छा रहा.

Advertisement

उन्होंने 46 की औसत से 600 से अधिक रन बनाए लेकिन इस साल उनका प्रदर्शन साधारण रहा है.  उन्होंने 2023 में 27.4 के एवरेज से महज 329 रन बनाए हैं. वहीं बांग्लादेश के नंबर 4 से लेकर नंबर 6 तक के बल्लेबाजों ने 2021 के बाद से वनडे क्रिकेट 36 मैचों में 40 के एवरेज से रन बनाए हैं. 

श्रीलंका के स्प‍िनर कर सकते हैं खेल 

2021 के बाद से श्रीलंकाई स्पिनरों ने वनडे क्रिकेट के 27 मैचों में 112 विकेट लिए हैं, जो वर्ल्ड में दूसरा सबसे शानदार प्रदर्शन है. स्पिन डिपार्टमेंट में श्रीलंका के लिए वनिंदु हसरंगा और महीश तीक्ष्णा ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2021 के बाद से क्रमश: 38 और 32 विकेट लिए हैं. 

एशिया कप में दोनों ग्रुप इस प्रकार हैं

ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान और नेपाल.
ग्रुप-B: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान

बांग्लादेश की संभाव‍ित प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद नईम, तंजीद हसन/अनामुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम

श्रीलंका की संभाव‍ित प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुशान हेमंथा/डुनिथ वेलालेज, महीश तीक्ष्ण, बिनुरा फर्नांडो, कसुन राजिथा

Advertisement

एशिया कप में रहा टीम इंडिया का दबदबा

एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है. जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है. पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी.

 

Advertisement
Advertisement