scorecardresearch
 

Virat Kohli and Shaheen Afridi: विराट कोहली से मिलकर बोले शाहीन आफरीदी, 'आपकी फॉर्म के लिए दुआ कर रहे हैं'

विराट कोहली इस समय एशिया कप 2022 के लिए यूएई में हैं. रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले प्रैक्टिस के दौरान कोहली की पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी से मुलाकात हुई. इसमें कोहली ने आफरीदी की चोट के बारे में हालचाल जाना...

Advertisement
X
Shaheen Afridi and Virat Kohli (Twitter)
Shaheen Afridi and Virat Kohli (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोहली ढाई साल से शतक नहीं लगा सके
  • 41 दिन के ब्रेक के बाद PAK से मैच खेलेंगे

Virat Kohli and Shaheen Afridi: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं. वह करीब ढाई साल से शतक और छह महीनों से इंटरनेशनल फिफ्टी नहीं लगा सके हैं. ऐसे में फैन्स ही नहीं, बल्कि खेल जगत के स्टार प्लेयर और दिग्गजों को भी कोहली से बड़े स्कोर की उम्मीद है. 

यही वजह भी है कि फैन्स के साथ स्टार प्लेयर और दिग्गज खिलाड़ी भी अब विराट कोहली के फॉर्म में लौटने की दुआएं करने लगे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी का नाम भी जुड़ गया है. आफरीदी ने भी कोहली के लिए दुआएं की हैं.

रविवार को होगा भारत-पाकिस्तान मैच

दरअसल, विराट कोहली इस समय एशिया कप 2022 के लिए यूएई में हैं. टूर्नामेंट का आगाज शनिवार (27 अगस्त) को होगा. अगले दिन भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले प्रैक्टिस के दौरान भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मुलाकात हुई. दोनों टीम के खिलाड़ी दो-तीन बार मिल चुके हैं.

आफरीदी ने कोहली के लिए की दुआ

इसी कड़ी में विराट कोहली ने पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से मुलाकात की. फिर गुरुवार को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी से भी मिले. इस दौरान कोहली ने आफरीदी की चोट के बारे में हालचाल पूछा. आफरीदी ने पहले अपने बारे में बताया, उसके बाद कहा, 'आपके लिए दुआ कर रहे हैं, आपका फॉर्म वापस आ जाए. देखना चाहते हैं आपको.' इस पर कोहली मुस्कुराते हैं और उन्हें थैंक्यू बोलकर चल देते हैं.

Advertisement

चोट के कारण शाहीन एशिया कप से बाहर

बता दें कि शाहीन आफरीदी चोट के कारण पहले ही एशिया कप से बाहर हो चुके हैं. शाहीन आफरीदी मौजूदा वक्त में पाकिस्तान के सबसे प्राइम बॉलर हैं, उनका बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है. श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में टेस्ट सीरीज के वक्त शाहीन को चोट लगी थी, जिसके बाद से वह मैदान पर नहीं लौटे हैं. नीदरलैंड्स के खिलाफ हुई सीरीज में भी वह नहीं खेल पाए और अब एशिया कप से बाहर हुए हैं, उन्हें 4-6 हफ्ते आराम की सलाह दी गई है.

कोहली 41 दिन बाद खेलेंगे, फॉर्म भी बेहद खराब

वहीं, कोहली 41 दिन के ब्रेक के बाद सीधे पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने उतरेंगे. उन्होंने पिछला मैच इसी साल 17 जुलाई को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खेला था. उस मैच में उन्होंने 17 रन ही बनाए थे. कोहली ने हाल ही में हुए इंग्लैंड दौरे पर 6 इंटरनेशनल पारियों में सिर्फ 76 रन ही बनाए थे. उन्होंने सबसे पहले एजबेस्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में 11 और दूसरी पारी 20 रन बनाए.

इसके बाद टी20 सीरीज के दो मैचों में वह 1 और 11 रन ही बना सके. इसके बाद लगा कि वनडे सीरीज में कोहली अच्छा प्रदर्शन कर आलोचकों को करारा जवाब देंगे, मगर यह भी उम्मीद बेमानी रही. उन्होंने फैन्स की उम्मीदें तोड़ते हुए पहले लॉर्ड्स वनडे में 16 रन बनाकर चलते बने. फिर मैनचेस्टर वनडे में कोहली 17 रन बनाकर ढेर हो गए. अब इस खराब दौर में उन्हें लंबे ब्रेक के बाद सीधे बड़े मैच में उतारना बड़ा रिस्क है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement