IPL 2025, Rajasthan Royals vs Punjab Kings Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आज पंजाब किंग्स (PBKS) का मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) से है. यह मैच पंजाब के लिए प्लेऑफ के लिहाज से काफी अहम है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीज़न में संसाधनों से भरपूर होने के बावजूद औसत प्रदर्शन से उबरने में नाकाम रही है.
एक हफ्ते के बाद जब आईपीएल का रोमांच फिर से जयपुर लौटेगा, तब श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब टीम 8 मई की उस डरावनी रात को पीछे छोड़ना चाहेगी, जब धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनका मुकाबला भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते अधूरा रह गया था. खिलाड़ियों को अंधेरे में ही ड्रेसिंग रूम लौटना पड़ा था.
पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज पंजाब के पास 11 मैचों से 15 अंक हैं और वे उम्मीद कर रहे होंगे कि इस अनिवार्य ब्रेक के कारण उनकी लय में कोई रुकावट न आए.
हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टॉइनिस और जोश इंग्लिस टीम में वापस जुड़ने को तैयार हैं, लेकिन वे आईपीएल फिर से शुरू होने के बाद पंजाब के पहले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे, जिससे टीम को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की आवश्यकता हो सकती है.
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन की गैरहाज़िरी पंजाब के लिए सबसे बड़ा झटका है, जिन्हें क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने वापस बुला लिया है. उन्होंने इस सीजन में 11 विकेट लेकर खासा प्रभाव डाला था.
फिर भी पंजाब की टीम अपनी मजबूत भारतीय कोर के साथ अपेक्षाकृत स्थिर बनी हुई है. कप्तान श्रेयस अय्यर, ओपनर प्रियंश आर्य, प्रभसिमरन सिंह और नेहाल वढेरा जैसे बल्लेबाज़ों ने विदेशी खिलाड़ियों की गैरहाज़िरी के बावजूद टीम को संतुलन में बनाए रखा है.
न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज काइल जैमीसन को चोटिल लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टीम में शामिल किया गया है, जिससे टीम एक संतुलित संयोजन के साथ राजस्थान के खिलाफ उतर सकती है. स्टॉइनिस और इंग्लिस अगले मुकाबले से उपलब्ध रहेंगे.
वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और 12 मैचों में सिर्फ तीन जीत के साथ वे अंक तालिका में नौवें स्थान पर हैं. टीम लगातार 5 में से 4 मुकाबले हार चुकी है और अब सिर्फ सम्मान के लिए अपने घरेलू मैदान पर एक अच्छी विदाई की उम्मीद कर रही है.
हालांकि 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने पिछले मैच में 35 गेंदों पर शतक जड़कर टीम को थोड़ी चमक दी थी, लेकिन रॉयल्स हर बार ऐसे व्यक्तिगत प्रदर्शन पर निर्भर नहीं रह सकते.
जानें किसका पलड़ा भारी
आईपीएल के इतिहास में पंजाब और राजस्थान के बीच अबतक 29 मैच खेले गए हैं. इसमें से पंजाब ने 12 मैच जीते हैं जबकि राजस्थान को 17 मैचों में जीत मिली है.
कुल मैच- 29
पंजाब ने जीते- 12
राजस्थान ने जीते- 17
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), कुणाल सिंह राठौर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, अजमातुल्लाह ओमरजई, युजवेंद्र सिंह चहल, अर्शदीप सिंह.