scorecardresearch
 

रोहित शर्मा और विराट कोहली का BCCI सेंट्रल कांट्रैक्ट से ड‍िमोशन तय? अजीत अगरकर ने A+ कैटगरी हटाने का दिया सुझाव, जानें पूरा मामला

टीम इंड‍िया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी ने BCCI को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से A+ कैटेगरी हटाने का सुझाव दिया है. अगर यह लागू होता है, तो सिर्फ A, B और C कैटेगरी रहेंगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा को B कैटेगरी में रखा जा सकता है. फिलहाल यह सिर्फ प्रस्ताव है.

Advertisement
X
BCCI की सेंट्रल प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट ल‍िस्ट में होने वाला है बदलाव, रोहित और कोहली को बी कैटेगरी में रखा जा सकता है  (Photo: PTI)
BCCI की सेंट्रल प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट ल‍िस्ट में होने वाला है बदलाव, रोहित और कोहली को बी कैटेगरी में रखा जा सकता है (Photo: PTI)

भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी ने BCCI को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से A+ कैटेगरी हटाने का सुझाव दिया है. अगर यह लागू होता है, तो सिर्फ A, B और C कैटेगरी रहेंगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा को B कैटेगरी में रखा जा सकता है. फिलहाल यह सिर्फ प्रस्ताव है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर सेलेक्शन कमेटी, जिसकी अगुवाई अजीत अगरकर कर रहे हैं, ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम में बड़े बदलाव की सिफारिश की है. इंडिया टुडे को एक्सक्लूसिव तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक, सेलेक्शन कमेटी ने A+ कैटेगरी को हटाने का प्रस्ताव रखा है, जिसमें खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं.

अगर यह नया मॉडल लागू होता है, तो अब सिर्फ तीन कैटेगरी A, B और C ही जारी रहेंगी. यानी सबसे ऊंची A+ कैटेगरी को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा. हालांकि, फिलहाल यह सिर्फ एक सुझाव है और BCCI ने इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है.

इस प्रस्ताव पर BCCI की अगली एपेक्स काउंसिल मीटिंग में चर्चा की जाएगी. बोर्ड के शीर्ष अधिकारी इस बात पर विचार करेंगे कि मौजूदा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट स्ट्रक्चर को बदला जाए या नहीं.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, अगर यह नया सिस्टम लागू होता है, तो भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को A+ की बजाय B कैटेगरी में रखा जा सकता है. यह बदलाव उनके सीमित फॉर्मेट खेलने और वर्कलोड मैनेजमेंट से जुड़ा माना जा रहा है.

फिलहाल, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A+ कैटेगरी में सिर्फ चुनिंदा खिलाड़ी शामिल होते हैं, जो तीनों फॉर्मेट में नियमित रूप से खेलते हैं. लेकिन सेलेक्शन कमेटी का मानना है कि नए क्रिकेट कैलेंडर और खिलाड़ियों की उपलब्धता को देखते हुए कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम को ज्यादा व्यावहारिक बनाया जाना चाहिए.

अब सबकी नजर BCCI की एपेक्स काउंसिल मीटिंग पर टिकी है, जहां यह तय होगा कि भारतीय क्रिकेट के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम में यह बड़ा बदलाव लागू किया जाएगा या नहीं.

कैसे मिलते हैं BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स को रुपये

  •  ग्रेड A+- 7 करोड़ रुपये सालाना 
  • ग्रेड A- 5 करोड़ रुपये सालाना 
  • ग्रेड B- 3 करोड़ रुपये सालाना 
  • ग्रेड C- 1 करोड़ रुपये सालाना

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 - खिलाड़ियों की लिस्ट

  1. ग्रेड A+ (4 खिलाड़ी): रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा
  2. ग्रेड A (6 खिलाड़ी): मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत
  3. ग्रेड B( 5 खिलाड़ी): सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर
  4. ग्रेड C (19 खिलाड़ी): रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, सरफराज खान, आकाश दीप, नीतीश रेड्डी, ध्रुव जुरेल, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा.

किनको मिलता है BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 
बीसीसीआई के नियमानुसार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट उन खिलाड़ियों को दिया जाता है, जिन्होंने एक सत्र में 3 टेस्ट मैच या 8 वनडे या 10 टी20 मैच खेले हों. लेकिन बोर्ड ने प‍िछली बार इसमें रियायत दी थी. तब हर्षित राणा पर यह बात फ‍िट बैठी थी. जब हर्षित राणा को यह कॉन्ट्रैक्ट मिला था, तब उन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच खेले थे. 

Advertisement

 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement