scorecardresearch
 

Rohit Sharma Virat Kohli: गौतम गंभीर का फरमान... विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलेंगे घरेलू क्रिकेट

भारतीय टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर में टेस्ट सीरीज खेलेगी. इससे पहले विराट कोहली 12 साल और रोहित शर्मा 8 साल बाद घरेलू क्रिकेट खेलने उतरेंगे. अपने पिछले घरेलू मुकाबले के बाद से कोहली ने अब तक 417 और रोहित 255 इटंरनेशनल मैच खेले हैं. कोहली और रोहित ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में वनडे सीरीज खेली थी.

Advertisement
X
विराट कोहली और रोहित शर्मा. (@ICC)
विराट कोहली और रोहित शर्मा. (@ICC)

Rohit Sharma Virat Kohli in Domestic Cricket: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीता है. इसके बाद पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने भारतीय टीम में बतौर हेड कोच अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है. पद संभालने के बाद कोच गंभीर ने जो भी फरमान जारी किया है, उसे रोहित समेत विराट कोहली को भी मानना पड़ा है.

इसमें एक फरमान तो यही था कि रोहित और कोहली को ब्रेक तोड़कर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में लौटना पड़ा था. श्रीलंका के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी. अब भारतीय टीम का अगला मिशन बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज है.

कोहली 12 और रोहित 8 साल बाद खेलेंगे घरेलू क्रिकेट

इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई में होगा. इससे पहले भारतीय टीम के पास करीब 43 दिनों का ब्रेक है. ऐसे में गंभीर ने दूसरा फरमान जारी किया और कहा कि सीनियर समेत सभी स्टार खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. 

ऐसे में कोहली और रोहित को भी यह फरमान मानना होगा. वो सितंबर में होने वाली दलिप ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं. यह टूर्नामेंट 5 सितंबर से खेला जाएगा. यदि कोहली औऱ रोहित इस टूर्नामेंट में खेलते हैं तो वो लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट खेलते दिखेंगे. कोहली 12 साल और रोहित 8 साल बाद घरेलू क्रिकेट में उतरेंगे.

Advertisement

2012 में कोहली ने खेला था आखिरी घरेलू मैच

विराट कोहली ने 2-5 नवंबर 2012 को आखिरी घरेलू क्रिकेट खेला था. यह रणजी मैच दिल्ली और यूपी के बीच हुआ था. वीरेंदर सहवाग की कप्तानी में दिल्ली के लिए खेलते हुए कोहली ने उस मुकाबले की पहली पारी में चौथे नंबर पर खेलते हुए 19 गेंदों पर 14 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में तीसरे नंबर पर 65 गेंदों पर 43 रन बनाए थे. यह मैच यूपी ने 6 विकेट से जीता था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

कोहली ने 5 नवंबर 2012 के बाद से अब तक (12 अगस्त) इंटरनेशनल क्रिकेट में 417 मुकाबले खेले हैं. इसमें 103 टेस्ट, 205 वनडे और 109 टी20 मुकाबले रहे हैं. इस दौरान कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 65 शतक जमाए और उनका बेस्ट स्कोर भी नाबाद 254 रन रहा है.

आखिरी बार गंभीर की कप्तानी में खेले थे रोहित

दूसरी ओर रोहित शर्मा ने 10-14 सितंबर 2016 को आखिरी घरेलू क्रिकेट मैच खेला था. यह मुकाबला दलिप ट्रॉफी के तहत इंडिया ब्लू और इंडिया रेड के बीच खेला गया था. गौतम गंभीर की कप्तानी में रोहित इंडिया ब्लू के लिए खेले थे. वो पहली पारी में चौथे नंबर पर उतरे औऱ 57 गेंदों पर 30 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में तीसरे नंबर पर 75 गेंदों पर 32 रन बनाए. यह मैच इंडिया ब्लू ने 355 रनों से जीता था.

Advertisement

रोहित ने 14 सितंबर 2016 के बाद से अब तक (12 अगस्त) इंटरनेशनल क्रिकेट में 255 मुकाबले खेले हैं. इसमें 41 टेस्ट, 117 वनडे और 97 टी20 मुकाबले रहे हैं. इस दौरान रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 35 शतक जमाए और उनका बेस्ट स्कोर भी 212 रन रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement