scorecardresearch
 

Rohit Sharma on Indian World Cup Squad: वर्ल्ड कप की भारतीय टीम से खुश नहीं हैं कप्तान रोहित? टीम के संतुलन पर कही ये बातें

इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. इसके बाद टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर तरह-तरह के सवाल भी उठने लगे. मगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इनको लेकर जवाब दिया.

Advertisement
X
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा.

Rohit Sharma on Indian World Cup Squad: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. इसके बाद टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर तरह-तरह के सवाल भी उठने लगे.

तब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम को लेकर जवाब दिया. बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 सीजन में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को खेलेगी. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा.

पंड्या की शानदार फॉर्म को अच्छा बताया

रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड कप जीतने के लिए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का फॉर्म टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. पंड्या को विश्व कप के लिए भारत का उपकप्तान बनाया गया है. पंड्या ने रोहित की गैर मौजूदगी में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे में कप्तानी की थी. इसके अलावा वह टी20 टीम के कप्तान भी हैं.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का स्पेशल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें

कप्तान रोहित ने कहा, 'उनका फॉर्म हमारे लिए अहम है. दोनों पारियों में चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी. यह अहम हैं. पिछले साल पंड्या बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से प्रभावित किया. यह हमारे लिए काफी अहम है.'

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मैच में चार विकेट 66 रनों पर गंवाने के बाद पंड्या और ईशान किशन ने टीम को 266 रनों तक पहुंचाया. रोहित ने कहा, 'आपने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में देखा. हार्दिक और ईशान ने अच्छे रन बनाए. गेंदबाजी में भी हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी बल्लेबाजी में परिपक्वता दिखी और यह हमारे लिए अच्छा संकेत है.'

'वापसी का मौका हमेशा रहता है'

रोहित यह भूले नहीं है कि पिछले कुछ अर्से से आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वनडे प्रारूप में टीम वापसी करेगी. उन्होंने कहा, '50 ओवरों का प्रारूप अलग है जब आप 9 लीग मैच , सेमीफाइनल और फाइनल यानी 11 मैच खेल रहे हैं. वापसी का मौका हमेशा रहता है. इस प्रारूप में आपके पास रणनीति पर पुनर्विचार का समय रहता है जो टी20 में नहीं होता.'

भारतीय टीम के सेलेक्शन से खुश हैं कप्तान

रोहित ने वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को संतुलित बताया. उन्होंने कहा, 'हम खुश हैं. संतुलन और गहराई को देखें तो यह सर्वश्रेष्ठ टीम है. हमारे पास तीन हरफनमौला, चार गेंदबाज और छह बल्लेबाज हैं. हमने इस पर काफी सोचा और तब टीम चुनी. यह सर्वश्रेष्ठ संयोजन है.'

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाले मैच को लेकर हाइप के बारे में उन्होंने कहा, 'हम बाहरी चीजों की परवाह नहीं करते. सभी खिलाड़ी पेशेवर हैं और इसका अनुभव है. इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement