scorecardresearch
 

RCB vs PBKS IPL 2025 Final Playing XI: आईपीएल फाइनल से पहले इंजर्ड हुए 2 मैच-व‍िनर, पाटीदार-अय्यर दोनों मुसीबत में... अब कैसी होगी प्लेइंग 11

RCB vs PBKS final playing XI: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले आईपीएल 2025 फाइनल की प्लेइंग इलेवन को लेकर सस्पेंस गहरा गया है. अगर युजवेंद्र चहल खेलने के लिए फिट नहीं होते हैं तो पंजाब किंग्स को एक बदलाव करना पड़ सकता है. वहीं फ‍िल सॉल्ट के खेलने पर भी संदेह है. ट‍िम डेव‍िड फ‍िट है या नहीं, इस पर भी सवाल बना हुआ है.

Advertisement
X
Punjab Kings IPL Team (PTI)
Punjab Kings IPL Team (PTI)

RCB vs PBKS final playing XI: IPL (इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग) 2025 के फाइनल में मंगलवार (3 जून)  को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच भ‍िड़ंत होनी है. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच तीन मैच हुए हैं, जिनमें से दो बार जीत RCB को मिली. लेकिन फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है, जहां की बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर श्रेयस अय्यर की पंजाब टीम खतरा बन सकती है. 

हालांकि इस मुकाबले को जो भी टीम जीते, IPL को मंगलवार रात एक नया चैम्प‍ियन मिल जाएगा. स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शक मौजूद रहेंगे और दुनियाभर के करोड़ों लोग इस ऐतिहासिक मुकाबले को देखेंगे. सबकी नजरें होंगी विराट कोहली पर होगी, क्या वह 18 साल का इंतजार खत्म करेंगे या उनका इंतजार और लंबा होगा? या फिर श्रेयस अय्यर इतिहास रचकर खुद को सर्वश्रेष्ठ कप्तानों की लिस्ट में शामिल कराएंगे?

फाइनल से पहले RCB को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड की फिटनेस को लेकर टीम चिंतित है. अगर वे फिट होते हैं, तो उन्हें लियाम लिविंगस्टोन की जगह उतारा जा सकता है. लेकिन अगर वे फिट नहीं होते, तो कप्तान रजत पाटीदार को तय करना होगा कि वे लिविंगस्टोन पर भरोसा बनाए रखें या फिर कीवी खिलाड़ी टिम सीर्फ को मौका दें, जो अहमदाबाद की पिच पर बड़ा फर्क डाल सकते हैं.  ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने फाइनल की सुबह बताया था कि फिल साल्ट के बच्चे के जन्म के कारण उनके फाइनल मुकाबले में भाग लेने पर संदेह है. लेकिन वह अब टीम से जुड़ गए हैं. 

Advertisement

कुल मिलाकर RCB के दो अहम खिलाड़ियों के खेलने को लेकर सस्पेंस है. अगर दोनों नहीं खेलते हैं तो आरसीबी को विराट कोहली के साथ ओपनर के तौर पर टिम सीफर्ट को उतारना होगा, जबकि फिनिशर की जिम्मेदारी रोमारियो शेफर्ड पर होगी, जिन्होंने टूर्नामेंट के पहले एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. 

इस बीच, PBKS अपने स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की फिटनेस को लेकर चिंतित है. तीन मैच मिस करने के बाद चहल ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ IPL 2025 क्वाल‍िफायर 2 में वापसी की, जिसमें उन्होंने सूर्यकुमार यादव का अहम विकेट लिया. मैच के बाद सहायक कोच जेम्स होप्स ने खुलासा किया कि चहल 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं, अगर चहल नहीं खेलते हैं, तो PBKS प्रवीण दुबे की जगह बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार को ख‍िलाएगा. अय्यर द्वारा लाइनअप में कोई और बदलाव किए जाने की संभावना नहीं है. 

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर- विराट कोहली, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन/टिम सीफर्ट/टिम डेविड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा

पीबीकेएस की संभावित प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर- प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, काइल जेमीसन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़/युजवेंद्र चहल, वैशाक विजयकुमार 

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement