scorecardresearch
 

RCB vs PBKS IPL 2025 Final Prediction: पंजाब या बेंगलुरु, कौन जीतेगा आईपीएल फाइनल? आंकड़ों में कौन किस पर भारी... ये टीम इस मामले में आगे

RCB vs PBKS IPL 2025 Final Prediction: IPL 2025 फाइनल मंगलवार (3 जून) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच है. उससे पहले जानिए इन दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा है.

Advertisement
X
Virat Kohli-Phil Salt (PTI)
Virat Kohli-Phil Salt (PTI)

2011 से अब तक 14 में से 11 बार आईपीएल का ख‍िताब वो टीम जीती है, जो क्वाल‍िफायर 1 जीती है. यानी आंकड़ों के ल‍िहाज से देखा जाए तो RCB के जीतने के चांस ज्यादा हैं. लेकिन ओवरऑल हेड टू हेड मुकाबले में दोनों ही टीमें बराबरी हैं. अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में इस बार फैन्स को एक नई टीम चैम्प‍ियन के रूप में देखने को मिलेगी, क्योंकि दोनों ही टीमों ने आज तक खिताब नहीं जीता है. 

RCB ने क्वाल‍िफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी, वह पहली बार आईपीएल ट्रॉफी उठाएगी, ऐसे में मुकाबला काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है. आरसीबी ने क्वाल‍िफायर 1 में पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं पंजाब ने क्वाल‍िफायर 2 में मुंबई इंडियंस को हराकर दूसरी बार फाइनल में पहुंचने का मौका पाया. दोनों ही टीमों के बीच इस सीजन में जो तीनों मुकाबले हुए वो तीनों ही लो स्कोर‍िग रहे हैं. 

इस सीजन में RCB और PBKS के बीच तीन मुकाबले हुए हैं. इनमें से दो बार RCB ने जीत हासिल की है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह इन दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत होगी. दोनों टीमें पिछली बार यहां 2021 में दोनों आमने-सामने हुए थे, तब पंजाब किंग्स ने RCB को 34 रन से हराया था.  

Advertisement

पंजाब की बल्लेबाजी रही फुस्स 
क्वाल‍िफायर 1 में पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई थी. टीम सिर्फ 14.1 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट हो गई. सबसे ज्यादा रन मार्कस स्टोइनिस ने बनाए, जिन्होंने 17 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली. आरसीबी की बाल‍िंग शानदार रही, जिसमें जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट झटके. जवाब में RCB ने सिर्फ 10 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया. RCB के लिए फिल सॉल्ट ने 27 बॉल में 56 रन की नाबाद पारी खेली.  भले ही पंजाब की टीम आरसीबी के लिए क्वाल‍िफायर-1 मैच गंवा चुकी थी, लेकिन उसने क्वाल‍िफायर-2 में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से शिकस्त दी है.  

जानें हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा भारी
आईपीएल के 18 सालों में दोनों टीमों के बीच 36 मुकाबले हुए हैं, जिनमें जीत-हार का अनुपात 50-50 है. यानी दोनों ने 18-18 मैच जीते हैं. इन मैचों में आरसीबी का औसत स्कोर 160.17 रहा है, जबकि पंजाब किंग्स का औसत स्कोर 158 रहा है. विकेटों के मामले में भी दोनों लगभग बराबरी पर हैं. आरसीबी का औसत 5.83 विकेट प्रति मैच है, जबकि पंजाब का 5.89 विकेट.

हेड-टू-हेड मुकाबले- 36 मैच
पंजाब ने जीते- 18 मैच
आरसीबी ने जीते-18

Advertisement

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
इस सीजन में इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 219 रन रहा है. इस सीजन में यहां खेली गई 16 पारियों में टीमों ने 11 बार 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है. यानी एक तरह से देखा जाए तो 200 प्लस का स्कोर यहां आसानी से बनेगा. 

हालांकि इस साल पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 8 में से 6 मैच जीते हैं, लेकिन रविवार को क्वाल‍िफायर-2 में पंजाब किंग्स की जीत ने टारगेट को चेज करते हुए हास‍िल की. ऐसे में रनचेज करने वाली टीम को भी उम्मीद बन गई है.  

इस सीजन में दो बार यहां खेल चुकी PBKS का पलड़ा RCB पर भारी है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में RCB आखिरी मैच 2024 में हुआ था, जिससे परिस्थितियों को समझना मुश्किल हो सकता है. 

गेंदबाजों में स्पिनर तेज गेंदबाजों से थोड़े ज़्यादा प्रभावी रहे हैं. तेज गेंदबाजों ने 35 की औसत और 10 की इकोनॉमी रेट से 65 विकेट चटकाए हैं. वहीं, स्पिनरों ने 31 की औसत और 10 से कम की इकोनॉमी रेट से 29 विकेट चटकाए हैं. 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी
खेले गए: 5 | जीते: 2 | हारे: 3
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब
खेले गए: 6 | जीते: 4 | हारे: 2

Advertisement

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल मैच
मैच: 44
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत: 21
दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जीत: 22
बराबरी: 1

हाइएस्ट स्कोर: पंजाब किंग्स 243/5 बनाम गुजरात टाइटन्स (2025)
न्यूनतम स्कोर: गुजरात टाइटन्स 87 (17.3) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (2024)
हाइएस्ट रनचेज का पीछा: कोलकाता नाइट राइडर्स 207/7 [टारगेट: 205] बनाम गुजरात टाइटन्स (2023)
लोएस्ट स्कोर का बचाव: दिल्ली कैपिटल्स 130/8 बनाम गुजरात टाइटन्स (2023)

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस फैक्टर
मैच: 44
टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी: 12 (5 जीत, 7 हार)
टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया: 32 (15 जीत, 16 हार, 1 टाई)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभाव‍ित टीम: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, रोमार‍ियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा

पंजाब किंग्स की संभाव‍ित टीम:  प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जेमीसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, वैशाक विजयकुमार 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement