scorecardresearch
 

KL Rahul RCB Vs DC IPL 2025: भरभराया RCB का म‍िड‍िल ऑर्डर, गेंदबाज भी बेहाल.. फ‍िर 'द‍िल्लीवाले' केएल राहुल ने दिखाया च‍िन्नास्वामी में वनमैन शो

KL Rahul RCB Vs DC IPL 2025: 10 अप्रैल को हुए इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 के मुकाबले में जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को द‍िल्ली कैप‍िटल्स (DC) ने 13 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से हरा दिया. मैच के सबसे बड़े हीरो केएल राहुल रहे.

Advertisement
X
KL Rahul RCB Vs DC IPL 2025 (PTI)
KL Rahul RCB Vs DC IPL 2025 (PTI)

KL Rahul RCB Vs DC IPL 2025: अपने होमग्राउंड च‍िन्नास्वामी स्टेडियम में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को द‍िल्ली कैप‍िटल्स (DC) से हार झेलने पड़ी, लेकिन इस हार की  सबसे बड़ी वजह खुद RCB की टीम रही.

क्योंकि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 18 गेंदों पर 50 रन जड़ दिए. सब कुछ सेट सा लग रहा था. लेकिन फ‍िर व‍िराट कोहली और फ‍िल सॉल्ट के बीच रन भागते हुए गफलत हो गई. नतीजतन 17 गेंदों पर 37 रन बरसाने वाले फ‍िल सॉल्ट रन आउट होकर पवेल‍ियन लौट गए.

उस समय RCB का स्कोर 3.5 ओवर में 61/1 था. फ‍िर तो RCB की कहानी 'आयाराम गयाराम' जैसी हो गई. 91 रन तक उनके उनके चार विकेट धड़ाम हो गए.

इनमें देवदत्त पड‍िक्कल (1), विराट कोहली (22 ) ल‍ियाम ल‍िव‍िंस्टोन (4) शामिल रहे. पांचवें विकेट के रूप में ज‍ितेश शर्मा 3 रन बनाकर आउट हुए. एक ओर से कप्तान रजत पाटीदार (25) जमे हुए थे, लेकिन वो भी छठे विकेट के रूप में सरेंडर कर बैठे. 

Advertisement

वो तो RCB को भला मानना चाहिए क्रुणाल पंड्या और ट‍िम डेव‍िड का, ज‍िन्होंने अंत में आकर क्रमश: 18 और 37 रन बना द‍िए. कुल म‍िलाकर RCB का म‍िड‍िल ऑर्डर तेज शुरुआत के बाद भरभरा गया.  दिल्ली के स्पिनर कुलदीप यादव और विप्राज निगम ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. कुलदीप ने 2 विकेट सिर्फ 17 रन देकर लिए और निगम ने भी 2 विकेट लेकर RCB के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका. 

RCB विकेट लेकर भी नहीं कर पाई कंट्रोल 

RCB ने जैसे तैसे कर 163/7 का स्कोर 20 ओवर्स में बनाया. दिल्ली जब रनचेज करने उतरी तो लगा कि बेंगलुरु इस मैच में कमाल कर देगी. फाफ डु प्लेस‍िस (2) को यश दयाल ने कप्तान पाटीदार के हाथों कैच आउट करवाया. फ‍िर जेक फ्रेजर मैकगर्क (7) और इम्पैक्ट सब अभ‍िषेक पोरेल (7) दोनों ही भुवनेश्वर कुमार की गेंदों पर विकेटकीपर ज‍ितेश शर्मा को कैच दे बैठे. इस तरह दिल्ली का स्कोर इन तीनों के आउट होते हुए 5 ओवर के अंदर 30/3 हो गया. कुछ देर बाद अक्षर पटेल (15) भी चलते बने. इस तरह दिल्ली का स्कोर 58/4 हो गया. 

हालांकि केएल राहुल (93) और ट्र‍िस्टन स्टब्स (38) ने अव‍िज‍ित 111 रनों की पार्टनरश‍िप की और अपनी टीम को जीत द‍िलाकर ही दम ल‍िया. इस साझेदारी ने ही मैच का पासा पलट दिया. RCB के गेंदबाज़ आखिरी ओवरों में ठीक से गेंदबाजी नहीं कर सके. 15वें ओवर में जोश हेजलवुड ने 22 रन दे दिए, जिससे दिल्ली को मैच जीतने में आसानी हुई. मैच जीतने के बाद केएल राहुल ने कहा- ये मेरा ग्राउंड है. इसका वीड‍ियो खूब चर्चा में है. 

Advertisement

द‍िल्ली कैप‍िटल्स की टीम में 14 करोड़ की कीमत में शाम‍िल हुए केएल राहुल इस आईपीएल में जबरदस्त फॉर्म में हैं. वो 3 मुकाबलों में अब‍ तक 185 रन बना चुके हैं. केएल ने चेन्नई के ख‍िलाफ भी मैच व‍िन‍िंग पारी खेली थी. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement