इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी लेग स्पिन से दिग्गजों को भी दीवाना बना चुके रवि बिश्नोई का शानदार समय चल रहा है. पहले उन्हें आईपीएल की नई टीम लखनऊ ने 4 करोड़ रुपये में अपने पाले में शामिल किया. अब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज के लिए भी दोनों टीम में शामिल कर लिया गया है.
21 वर्षीय रवि बिश्नोई को वनडे और टी20 दोनों ही टीम में शामिल किया गया है. उन्हें पहली बार टीम इंडिया में सेलेक्ट किया गया है. ऐसे में उन्हें अब डेब्यू की पूरी उम्मीद है. रवि बिश्नोई आईपीएल में केएल राहुल की कप्तानी में सिर्फ पंजाब किंग्स टीम के लिए ही खेले हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में 23 मैच खेले, जिसमें 6.96 की इकोनॉमी के साथ 24 विकेट झटके हैं.
खेतों की उबड़खाबड़ जमीन पर ही प्रैक्टिस शुरू कर दी थी
बिश्नोई ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए जमकर संघर्ष भी किया है. उनका जन्म 5 सितंबर 2000 को जोधपुर के बिरामी गांव में हुआ था. उनका परिवार आगे चलकर जोधपुर में रहने लगा. उनकी मां ने बताया था कि गांव में रहते हुए रवि ने बचपन में खेतों की उबड़खाबड़ जमीन पर ही प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. जोधपुर पहुंचने के बाद उन्होंने क्रिकेट एकेडमी दाखिला लिया और भरपूर ट्रेनिंग ली.
ये भी पढ़ें: Team India, Ind Vs WI: WI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित कप्तान, कोहली भी खेलेंगे, बुमराह को आराम
जब पिता ने बनाया क्रिकेट से अलग करने का मन
जोधपुर में रवि ने कोच प्रद्योत सिंह से क्रिकेट की बारीकियां सीखी हैं. एक समय रवि बिश्नोई का अंडर-16 टीम में सेलेक्शन नहीं हुआ था, तब उनके पिता ने क्रिकेट छोड़ने के लिए कह दिया था. उस समय कोच प्रद्योत सिंह ने रवि का साथ दिया और उनके पिता मनाया. रवि बिश्नोई ने लेग स्पिन गेंदबाजी से अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान अपनी छाप छोड़ी थी.
फिर से राहुल की कप्तानी में आईपीएल खेलते दिखेंगे रवि
रवि बिश्नोई घरेलू क्रिकेट में राजस्थान टीम के लिए खेलते हैं. उन्होंने अपने राज्य के लिए 17 लिस्ट-ए मुकाबले में 24 विकेट झटके हैं. साथ ही कुल 42 टी-20 मुकाबलों में 49 विकेट हासिल किए हैं. रवि बिश्नोई अब अगले आईपीएल सीजन में लखनऊ टीम के लिए पुराने कप्तान केएल राहुल के अंडर ही खेलेंगे. लखनऊ टीम ने तीन में से एक विदेशी प्लेयर मार्कस स्टोइनिस को भी रिटेन किया है.