IND Vs PAK today Asia Cup T20: एशिया कप 2022 सीजन में आज एक बार फिर हाईवोल्टेज मुकाबला होने जा रहा है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच टक्कर होने वाली है. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
एशिया कप 2022 सीजन में भारत और पाकिस्तान के बीच यह दूसरा मैच है. इससे पहले 28 अगस्त को टक्कर हुई थी. उस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. अब दूसरे मैच में बदला लेने के लिए पाकिस्तान टीम ने अलग ही प्लान बनाया है, जिसका खुलासा हो गया है.
हारिस रऊफ ने किया प्लान का खुलासा
यह खुलासा पाकिस्तान के ही तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने किया है. उन्होंने बताया कि टीम का प्लान सिर्फ दो खिलाड़ियों हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव को निशाना बनाना है. इन दो खिलाड़ियों का विकेट लेते ही भारतीय टीम कमजोर हो जाएगी. बता दें कि पाकिस्तान टीम के तीन खिलाड़ी शाहीन शाह आफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहनवाज दहानी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. जबकि भारतीय टीम में भी जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं.
हार्दिक और सूर्यकुमार के लिए खास प्लान
हारिस रऊफ ने मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'टीम इंडिया में दो खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या काफी अहम हैं. हमारा प्लान यही होगा कि इन दोनों के विकेट जल्दी हासिल कर लें. इससे उनकी टीम परेशानी में आ आएगी. वे रन बनाने से पहले कुछ समय लेते हैं और हमारी कोशिश रहेगी कि हम उन्हें जरा सा भी मौका नहीं दें. यदि हम उन दोनों के विकेट जल्दी ले लेते हैं, तो यह हमारी टीम के लिए बेहद शानदार रहेगा.'
रऊफ ने कहा, 'वैसे देखा जाए, तो हर टीम और हर खिलाड़ी के हिसाब से अलग प्लान होता है. मैं अपनी टारगेट बॉलिंग ही करता हूं. मैं यही लक्ष्य बनाकर बॉलिंग करता हूं कि रन नहीं बनने देना है. टी20 गेम है. इसमें आप रन नहीं देंगे तो विकेट मिलने का भी मौका होता है. इसमें कोई शक नहीं है कि टीम इंडिया में बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन हम अपने प्लान के हिसाब से चलेंगे.'
कोहली ने टी-शर्ट गिफ्ट दी, तो रऊफ ने थैंक्स कहा
बता दें कि रऊफ पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के बड़े फैन हैं. पिछला मैच खेलने के बाद कोहली ने अपने साइन कर एक जर्सी भी रऊफ को गिफ्ट दी थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली को लेकर पूछे गए सवाल पर रऊफ ने कहा, 'विराट भाई जिस तरह के खिलाड़ी हैं. उन्होंने जिस तरह से अपने देश और इंटरनेशनल क्रिकेट खेली है. वह लीजेंड हैं. जब भी उनसे कोई बात करो हमेशा कुछ सीखने को मिलता है. उन्होंने मुझे शर्ट दी, उसके लिए धन्यवाद. मैंने काफी समय से उन्हें शर्ट के लिए कहा था.'